निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन एवं सामाजिक विकास संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

बेल्हारी: विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम शुक्लाडीह (किकिरमेटा )तहसील पाटन जिला दुर्ग में दिनों 4 मार्च को कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र केवट निषाद सामाजिक संगठन के तत्वाधान में वार्षिक सम्मेलन एवं सामाजिक विकास संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय एम आर निषाद, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुंडरदेही विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज माननीय कुँवर सिंह निषाद, विशिष्ट अतिथियो में देव कुमार निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष तहसील निषाद समाज पाटन।

विषेश अतिथि माननीय कृपा राम निषाद सभापति नगर निगम बिरगांव रायपुर ,बाबा मार्तण्ड सिंह माझी बैकुंठपुर (कोरिया )कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय समन्वय समिति मछुआरा समाज प्रांतीय महासचिव मनोहर निषाद, प्रांतीय पदाधिकारी गिरधर निषाद पूर्व प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष नेहरू निषाद धमतरी, विभिन्न जिला अध्यक्ष गण प्रदीप कैवर्त कबीरधाम,डॉक्टर घनश्याम निषाद दुर्ग,अजीत कैवर्त कोरबा,दुरपत मुन्ना निषाद राजनांदगांव ,राजेन्द्र निषाद बालोद ,चंदू निषाद धमतरी धीवर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदव्यास तारक प्रखर वक्ता अभनपुर, कोमल निषाद युवा समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता भैरमगढ़ , श्रीमती पूनम सेवक राम कैवर्त जिला उपाध्यक्ष कोरबा, अजीत नाविक अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन निषाद समाज,सुखउ राम निषाद गणेश राम निषाद वरिष्ठ समाज सेवी,बिलासपुर,,बोधी राम निषाद पूर्व प्रांतीय महासचिव राजकुमार निषाद समाज सेवी बेमेतरा संतोष निषाद उपाध्यक्ष बालोद टोमन निषाद तुलसी राम निषाद बालोद,उमाशंकर विनायक,बसंत निषाद पुनारद निषाद लोकेश निषाद रायपुर, किशोर नाविक ,तुका राम निषाद दिनेश निषाद निषाद बंधु टीम रायपुर हेमलाल निषाद रायपुर पीताम्बर पारकर लच्छू राम निषाद कांकेर बाबूलाल निषाद दंतेवाड़ा सँतोषी निषाद एम आईं सी मेम्बर नगर निगम भिलाई चरोदा, रागिनी राजू निषाद पार्षद कुम्हारी सँतोषी निषाद पार्षद भखारा नेमा निषाद जनपद सदस्य नवागढ़ बेमेतरा सँतोषी निषाद मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत से अलंकृत शिक्षिका ननकट्ठी एवं दुर्ग जिला महिला प्रकोष्ट।

इस अवसर पर सरपंच नेतराम निषाद, चिंता राम लारिया ,गिरधर लारिया इंजीनियर डोंगरगढ़, टी आर केवट सेवनिवृत कार्यपालन अभियंता विधुत विभाग दुर्ग भोजप्रसाद निषाद, सरंक्षक दुर्ग जिला संगठन,ईश्वर निषाद अधिवक्ता,लालाराम ओमप्रकाश निषाद चिंता राम निषाद डॉक्टर राजेन्द्र निषाद ईमन निषाद डेरहा राम निषाद नरेंद्र निषाद वीरेंद्र निषाद कोटनी सियाराम निषाद भीम निषाद जोगेंद्र निषाद भारती निषाद विनायकपुर भिलाई दुर्ग ,जिला एवं प्रांतीय संगठन के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ के जागरूक एवं जिम्मेदार पदाधिकारी गण समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सामाजिक सरंक्षक एवं सलाहकार मंडल उपस्थित होकर समयानुसार सभी ने कारगर तरीके एवं बेवाकी से अपने विचार एवं सुझाव समाज के समग्र विकास हेतु विभिन्न क्षेत्रों में गहन चिंतन मंथन करते हुए सारगर्भित उद्बोधन दिए।जिसे सुनकर सभी ने सराहा ।इस दौरान समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया तदोपरांत स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष झल्लू राम निषाद दिया आभार केजू राम निषाद ने किया कार्यक्रम में तेज राम निषाद कुमार निषाद सोनप्रकाश देवधर निषाद कन्हैया निषाद खोरबाहरा लखन निषाद घसिया निषाद मोती राम निषाद राजेश्वरी निषाद देवश्री निषाद जनमत निषाद मोना निषाद पुरषोत्तम निषाद डॉक्टर तुकाराम निषाद बिसौहा निषाद पोषण निषाद नारायण निषाद परमा निषाद सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से बी आर निषाद शुक्लाडीह उपाध्यक्ष दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन,एवं वीरु निषाद ननकट्ठी ,जोधी राम निषाद ने किया।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।