निगरानी समिति सदस्यों ने किया वार्ड भ्रमण, मिले नालियो में बजबजाती गंदगी और बन्द पड़े हेंड पम्प

निगरानी समिति सदस्यों द्वारा मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में केवट मोहल्ला का निरीक्षण वार्ड की नालियो में बजबजाती गन्दगी, बन्द पड़े हेंड पम्प का किया निरीक्षण, अव्यवस्था को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश 

संजय गुप्ता/कोरिया-मनेन्द्रगढ़ – भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओ को लेकर निगरानी समिति का गठन किया गया जो निरन्तर प्रत्येक रविवार को तय कार्य योजनानुसार नगर के वार्ड क्रमांक 22 स्थित केवट मोहल्ला का निरीक्षण किया गया तथा समिति द्वारा नगर में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रही है।



वंही पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार को दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 22 में पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें समिति द्वारा नगर में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रही है जिसकी चर्चा आम जनों में हो रही है वंही पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्य श्रीजे.के. सिंग, संजय गुप्ता, रामचरित दुवेदी, प्रमोद बंसल, अंकुर जैन ,आशीष मजूमदार, अखिलेश मिश्रा, आकाश दुआ,हिमांशु श्रीवास्तव, , रामधुन जैसवाल, नवल शर्मा, मेहरबान श्रीवास्तव, श्रीमती जयाकर,महेश्वरी सिंग, डॉक्टर रश्मि सोनकरके द्वारा साहू मोहल्ला में निकासी के लिये बनी नाली गंदियो से बजबजा रही है तथा मोहल्ले वासियो को शुद्ध पेय जल पीने के लिये हैण्डपम्प लगा हुआ है जिसमे से लाल पानी आ रहा है।



वहीँ साहू मोहल्ला से झिरिया जाने के रास्ते ने नगरपालिका द्वारा निर्मित नाली का स्लैब टूट गया है साथ ही नाली में मिट्टी भर जाने के कारण रास्ते ने नाली का गया गंदापानी बह रहा है वंही वार्ड में केवट मोहल्ला मे बने चर्च के पीछे बने मकानों में निवासरत लोगो को पीने के पानी की समस्या है जिससे निवासरत लोग दूर से पानी पीने के लिये लेकर आते है तथा वंही चर्च के पीछे हैंड पम्प खराब होने से पीने के पानी के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा जिसे त्वरित सुधार कार्य हो जाने से वार्ड वासियो को काफी लाभ मिल सकता है उक्ताशय की जानकारी मण्डल महामंत्री ,अधिवक्ता संजय गुप्ता ने दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।