छत्तीसगढ़ का बजट हर वर्ग के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण उत्कर्ष उन्नयन के साथ साथ अधोसंरचनाओं के विनिर्माण एवमं विकास व जनकल्याण के हर पहलू पर खरा उतरता बजट है- आयुष टिकरिहा।
नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार रूप देने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने पेश किया है छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट – युवराज़ साहू ।
पाटन- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के ध्येय वाक्य के साथ प्रदेश की प्रगति और खुशहाली के लिये वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया इस बजट से एनएसयूआई पाटन इकाई काफ़ी हर्षित एवमं आह्लादित है एनएसयूआई पाटन ने शासकीय महाविद्यालय पाटन प्रांगण में भूपेश है तो भरोसा है औऱ कका अभी जिंदा है जैसे नारों के साथ बजट का स्वागत किया।
एनएसयूआई दुर्ग जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा ने बजट की सराहना कर कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ मॉडल’में समाहित उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में मज़बूत कदम साबित होगा सभी प्रदेशवासियों के हित अधिकारों और स्वाभिमान एवं कल्याण का धेय्य इस बजट का वैशिष्ट्य है। सदन शुरू होता है एक नारा गूंजता – भूपेश है तो भरोसा है.!छत्तीसगढ़ के आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को बजट का केंद्र बना दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने, युवाओं से लेकर खेतिहर मजदूर तक की आवाज सदन में गूँजी यह ऐतिहासिक बजट है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव पोषण साहू, जिला सचिव हितेश साहू, छात्र नेता डेविड बघेल, ऋषभ चंद्राकर, ईकेश वर्मा, बोनू नागवंशी, निमेश ठाकुर, योगेंद्र भारतीय, बिट्टू वर्मा, मोहित देवांगन, पिंटू यादव, गौरव वर्मा, आकाश भारतीय, कृष्णा पवार सहित एनएसयूआई के कार्यकर्तागण उपास्थित रहे।