नवरात्र जैसे पावन पर्व पर सांसद बघेल के द्वारा क्षेत्र में जहर घोलने का काम

नवरात्र जैसे पावन पर्व पर सांसद बघेल के द्वारा दुषकृत्य ऐसा प्रतीत होता है मानो की करेला नीम चढ़ा है- आयुष टिकरिहा

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट-

दुर्ग/पाटन- रानितराई-एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता आयुष टिकरिहा ने सांसद बघेल पर साधा निशाना कहा- क्षेत्र की भोली-भाली जनता को गुमराह करना बंद करें सांसद बघेल, ऐसा जान पड़ता हैं कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास देखकर हौंसले पस्त हैं भाजपाइयों का, इसलिए झूठी और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए क्षेत्र में घूम घूम कर अपने नाकामियों को छुपाने के लिऐ दफड़ा बजा रहे हैं सांसद विजय बघेल साथ ही क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हो रहे चहुमुखी विकास का जायजा ले कुढ़ रहें है क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सांसद जी को चिंतित किये हुए है, गांव के विकास कार्यों को देख कर ऐसा लगता हैं कि विजय बघेल का पसीना छूट रहा है

मान मुख्यमंत्री जिनके द्वारा रोजगार के क्षेत्र में – छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 14580, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 3948 पदों पर भर्ती, पुलिस विभाग एसआई के 975 पदों पर भर्ती, पुलिस विभाग आरक्षक भर्ती, विद्युत विभाग में 707 पदो पर भर्ती, वन विभाग एसीएफ ,रेंजर 178 पदो पर भर्ती, वन रक्षक 300 पदो पर भर्ती हो रहा है।ठीक इसी प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र पाटन में 6 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिसमें पाटन, जामगांव आर , जामगांव एम, रानीतराई, गाड़ाडीह, सेलुद में खोला गया हैं।

इसी प्रकार मान मुख्यमंत्री जी के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में – इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय मर्रा, प्रदेश का पहला उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा, रानीतराई एवं कुम्हारी में नवीन शासकीय महाविद्यालय, का शुभारंभ प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री के करिश्माई नेतृत्व में ये सब सौगात पाटन विधानसभा को मिली हैं। क्या सांसद बघेल का आंखे बंद है, यह सब विकास का काम नहीं देख पा रहे हैं और क्षेत्र के लोगो को बरगला रहे हैं

श्री टिकरिहा ने आगे कहा कि- सांसद बघेल पदयात्रा नहीं कर रहे हैं वरन अपनी खिसकती हुई जनाधार को बचाने का असफल प्रयास कर रहे हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दबाव पूर्वक पदयात्रा में शामिल होने के लिए धमकाया जा रहा जबरदस्ती किया जा रहा हैं, बाहर के कार्यकर्ताओं को लाकर पद यात्रा को सफल बनाने का निरर्थक प्रयास किया जा रहा है और बड़ी बड़ी भीड़ जुटाने की बात कह कर झूठा ढोंग और स्वांग रच रहे हैं।

टिकरिहा ने सांसद बघेल पर निशाना साधते हुए कहा की मान.भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़िया पन सांसद बघेल पचा नहीं पा रहे हैं , मुख्यमंत्री जी का सोटा लेना, गेड़ी चढ़ना, कभी भौरा, तो कभी हमारे मांदर की थाप में आदिवासी भाइयो के साथ थिरकते मुख्यमंत्री जी का यह छत्तीसगढ़िया वाद बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं, ऐसा जान पड़ता है सांसद बघेल के पेट में मरोड़ हो रहा है।

अगर है विजय बघेल में हिम्मत तो भंवरा चला कर दिखाएं, सोटा लेकर, गेड़ी चढ़कर दिखाएं, यह सभी चीजें हमारी छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं संस्कृति की मूल पहचान है जो 15 वर्षों में कहीं खो गया था जिसको बचाने का और एक नई पहचान देने का मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं जो विजय बघेल बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए धिक्कार है सांसद बघेल जी को जो छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति से अपरिचित हैं, जो छत्तीसगढ़िया वाद से नफरत करते हैं, ऐसे सांसद की पद में बने रहने का कोई अधिकार नही है।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।