अम्लेश्वर/नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में आयरन लेडी प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जहां प्रमुख रूप से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर इंदिरा गांधी जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं शिक्षक शिक्षकों को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर अमल कर बच्चों को चलने की बात कहीं गई । वही बच्चों के द्वारा गीत संगीत रंगारंग का कार्यक्रम रखा गया जो अतिथियों का मन मोह लिया।


इस अवसर पर हिमांशु शर्मा ,जय कुमार साहू ,रामजी साहू , जितेन्द्र साहू, उमेश साहू ,पोखराज साहू , सुरेंद्र चंद्राकर एवं विद्यालय के प्रधान पाठक सहित समस्त शिक्षक एवं स्टॉप गन उपस्थित रहे।