नगर पालिका परिषद कुम्हारी में स्थित उदय कॉन्वेंट स्कूल एवं  सरस्वती ज्ञान मंदिर में संयुक्त रूप से आनंद मेले एव  बाल मेले का आयोजन किया गया 

नगर पालिका परिषद कुम्हारी में स्थित उदय कॉन्वेंट स्कूल एवं  सरस्वती ज्ञान मंदिर में संयुक्त रूप से आनंद मेले एव  बाल मेले का आयोजन किया गया

जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य जगभान यादव एवम सुखित धीवर एवम कामलकलेशिया ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया स्टॉप ने आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया आनंद मेले में बच्चों ने स्टाल लगाया

जिसमे  प्राचार्य जगभान यादव ने बताया कि बच्चों सर्वगिंन विकास के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधिया हिते रहने चाहिए आनंद मेले में बच्चों को आय ब्यय की जानकारी हितों विद्यालय की वाईस प्रिंसिपल गीतांजलि कोशरे ने आये हुए अतिथि को अभ्सर बीसक्त6किया मुख रूप से कार्यक्रम में पालक गण उपस्थित हुए एयर सभी स्टाप अंजली खुटेल श्रीमती रूखमणी पचे सीमा कुर्रे पुरषोत्तम धीवर भारती गोड़ देवकुमारी कुर्रे नेहा यादव ऐश्वर्या भारती शांति सिन्हा किरण सेन पूजा धीवर भावेश टौंक संदीप यादव आदि उपस्थित रहे

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।