नगर निगम के माध्यम से होगी अब भिलाई – चरोदा रेलवे क्षेत्र में सफाई

नगर निगम के माध्यम से होगी अब भिलाई – चरोदा रेलवे क्षेत्र में सफाई,
महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक निर्णय,
द्विपक्षीय बैठक में बनी सहमति से दूर हुई बड़ी उलझन

भिलाई-3 / भिलाई – चरोदा रेलवे क्षेत्र में साफ सफाई और के संग्रहण व उचित निष्पादन को लेकर लंबे समय से बनी हुई उलझन आखिरकार दूर हो गई है। इस मुद्दे पर नगर निगम और रेलवे प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। इसके अनुसार अब नगर निगम के माध्यम से रेलवे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इसे महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है।

‌‌भिलाई – चरोदा रेलवे क्षेत्र में साफ सफाई का जिम्मा अब नगर निगम संभालेगी। बदले में नगर निगम को रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में महापौर निर्मल कोसरे और आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में गुरुवार को निगम कार्यालय में द्विपक्षीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बनी सहमति से अब रेलवे क्षेत्र साफ सफाई से अछूता नहीं रहेगा। निगम के बाकी वार्डों की तरह ही रेलवे क्षेत्र के वार्ड में भी पर्याप्त स्वच्छता मित्र व दीदीयों के द्वारा नियमित साफ सफाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जाएगा।

बैठक में रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएमवाय चरोदा डॉ. बी. केरकेट्टा, मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार एवं सीएचआई एस. सरकार मौजूद थे। इस बैठक में रेलवे की ओर से नियम व शर्तों के तहत नगर निगम को भिलाई-3, चरोदा व पीपी यार्ड रेलवे कालोनी की सफाई व्यवस्था सौंपने की सहमति प्रदान की गई। इसमें रेलवे कालोनी में झाड़ू मारना, नाली सफाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ ही एसएलआरएम सेंटर तक परिवहन और उचित निष्पादन कार्य शामिल है।

 

15 साल का इंतजार खत्म – निर्मल कोसरे

 

महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि रेलवे क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से साफ सफाई को लेकर 15 साल का इंतजार खत्म हुआ है। यह उनकी परिषद का ऐतिहासिक निर्णय है। जो काम इतने वर्षों से लंबित था उसे दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि साफ सफाई और कचरे का उचित निष्पादन के बदले में रेलवे से समझौते के अनुरूप एक निश्चित राशि प्राप्त होगी। जिससे नगर निगम के आय में इजाफा होने के साथ ही रेलवे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहेगी।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।