Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नंद घर सिलतारा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर द्वारा नंद घर सिलतारा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायपुर: अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल नंदघर के अंतर्गत एवं बाल्को मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 5 अगस्त 2023 को सिलतारा स्थित नंदघर सिलतारा- 02 में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में *मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन* के माध्यम से कुल 63 मरीजों का जांच किया गया एवं 7 मरीजों की प्रारंभिक जांच के दौरान कैंसर के लक्षण पाए जाने की दशा में बालको मेडिकल सेंटर स्थानांतरित करने हेतु डॉक्टर की टीम द्वारा परामर्श दिया गया। बालको मेडिकल सेंटर से डॉ दामिनी साहू, डॉ शैलेंद्र देशमुख द्वारा मरीजों का उपचार किया गया सहयोग के रूप में सिस्टर ममता और सिस्टर संजना भी उपस्थित रहे।

विदित हो कि बाल्को मेडिकल सेंटर एवं नगर परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विगत वर्षों में कुल 12 नि:शुल्क शिविर रायपुर,दुर्ग एवं कबीरधाम में आयोजित किए जा चुके हैं। इस नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं सामान्य रोग शिविर में उचित प्रबंधन के लिए नंदघर टीम के समस्त कार्यकर्ता एवं बीएमसी से श्री हरप्रीत भारी मौजूद रहे जिनके द्वारा बालको मेडिकल सेंटर में उपलब्ध उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक सभी को दिया गया।

Exit mobile version