Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ध्रुवागुड़ी,अमलीपदर,उरमाल होते हुए देवभोग तक सड़क पर गड्ढे, आम जनता परेशान, दुर्घटना की आशंका शासन प्रशासन मौन जिम्मेदार कौन

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद

गरियाबंद- जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के ध्रुवागुड़ी से अमलीपदर, उरमाल होते हुए देवभोग तक पक्की डामरीकृत सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन आज सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं क्षेत्र के जनता हमेशा इस सड़क की मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन मरम्मत के करने के बजाय इस सड़क को और ख़स्ताहाल कर दिया जाता है कुछ महीनों पहले इस सड़क की मरम्मत को लेकर कार्य किया जा रहा था, जहाँ मिट्टी व मुरूम डालकर कार्य को रोक दिया गया‌ जिस कारण अभी बरसात के महीनों में पक्की डामरीकृत सड़क कच्ची व कीचड़युक्त सड़क बन गयी है जिससे इस सड़क मार्ग पर गुजरने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस मार्ग की लम्बाई लगभग 30 किलोमीटर है जो ध्रुवागुड़ी को अमलीपदर से व उरमाल, देवभोग को जोड़ती है सड़क में जगह जगह गड्ढे होने के कारण इन दिनो बरसात का पानी गड्ढों में भर जाता है इन पानी भरे गड्ढों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं ख़ासतौर पर बरसात के समय में इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों को काफ़ी परेशानियां होती है कहीं सड़क पुरी तरह ग़ायब है तो कहीं गड्ढों में भर जाता है बरसात का पानी क्षेत्र के सैंकड़ों गाँव के लोगों को ध्रुवागुड़ी, अमलीपदर, उरमाल, देवभोग को जोड़ने वाली यही एकमात्र सड़क है लेकिन समय रहते इस सड़क की मरम्मत नही किए जाने के कारण यह सड़क अब राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है

सहीं समय में मरम्मत न होना दुर्भाग्यपूर्ण:- युमेन्द्र कश्यप

युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद ज़िलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने इस सम्बंध में कहा की, सही समय में मार्ग का मरम्मत नही किया जाना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली को कछुवा चाल परिभाषित करता है सड़क की स्थित बेहद ही ख़राब है आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं क्षेत्र के कई बड़े-बड़े जनप्रतिनिधी आए दिन इसी सड़क मार्ग पर गुजरते हैं, लेकिन ओर किसी का ध्यान ही नही जाता, यह दुर्भाग्यपूर्ण है समय रहते मार्ग की मरम्मत की जाती तो यह सड़क आज बदहाली की दास्ताँ नही सुनाता शासन प्रशासन को जल्द ही सड़क की मरम्मत हेतु विशेष पहल करनी चाहिए

 

Exit mobile version