धोबी समाज सेवा,सद्भावना का परिचायक है/अशोक साहू

धोबी समाज सेवा,सद्भावना का परिचायक है/अशोक साहू

पाटन राज झेरिया धोबी समाज का वार्षिक अधिवेशन भनसुली(के) में संपन्न

पाटन।संत शिरोमणि गाडगे महाराज के जयंती के शुभ अवसर पर पाटन राज झेरिया धोबी समाज के तत्वाधान में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन ग्राम भनसुली (के)में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस कलश यात्रा,गली भ्रमण तत्पश्चात पूजा अर्चना का कार्य संपादित हुआ।सामाजिक आवेदनों पर विचार रखा गया।द्वितीय दिवस नए पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता विष्णु निर्मल जिला अध्यक्ष धोबी समाज में किया।विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप, रमन टिकरिहा सभापति जप,लक्ष्मण निर्मल अध्यक्ष धोबी समाज पाटन राज, पोसू निर्मल संरक्षक पाटन राज,तुलेश्वर निर्मल,तुलसी डहरिया सरपंच थे।

मुख्य अतिथि अशोक साहू ने झेरिया धोबी समाज सेवा सद्भावना का परिचायक बतलाया।साथ ही 72 ग्रामों से आए सामाजिक बंधु, महिलाएं को समाज के हित में लिए गए निर्णय के लिए बधाई प्रेषित किए।भूपेश सरकार आपके समाज के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।कई जगहों पर सामाजिक भवन,प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य निरंतर हो रहा है।

जिला अध्यक्ष विष्णु निर्मल ने समाज को आगे बढ़ने के साथ शिक्षा,नशापान से दूर रहकर एकजुटता दिखाने को कहा।

नव नियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र निर्मल,कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर निर्मल,महिला अध्यक्ष शशि निर्मल निर्वाचित हुए।पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण निर्मल ने नए पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करते हुए स्वागत किए।साथ ही पाटन राज भवन के जीर्णोधार हेतु 20 लाख की स्वीकृति के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर तेज सिंह निर्मल, गुहलेद निर्मल,अजय निर्मल,हेमंत निर्मल, पूना राम निर्मल,नंद निर्मल, राजू निर्मल,कुलदीप निर्मल,दुलेश्वरी निर्मल,महावीर निर्मल, टुकेश निर्मल,शिव निर्मल, बिसहत निर्मल,सखा निर्मल,कुलेश्वर निर्मल,नरेश निर्मल,सावित्री निर्मल,रामकृष्ण निर्मल,रामकिसुन निर्मल,पोषण निर्मल,पन्ना निर्मल,रेशम,प्रताप सालिक,मनोहर,अशोक,महेंद्र,मनहरन,मनोहर निर्मल,रामचरण निर्मल सहित महिलाएं,युवा एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।