धोबी समाज पाटन तहसील के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र तो वही कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी उमाशंकर को दी गई
पाटन: गत दिनों समाज के अधिवेशन हुआ जिसमें प्रथम दिवस आय व्यय की जानकारी दी गई साथ ही रात 11 बजे तक समाजिक प्रकरण का निपटारा किया गया दूसरे दिन चुनाव हुए तो सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध जीत हासिल हुई डॉ धर्मेंद्र निर्मलकर अध्यक्ष बने तो अचानक पुर निवासी किरपा निर्मल उपाध्यक्ष तो वही पुराने सचिव पर विस्वास जताते हुए पुनः बनाया गया लोगो की पसंद और वरिस्टजन कि मांग कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में तत्काल उमाशंकर को बनाया गया लोगो की माने तो सबसे कम उम्र में समाज सेवा के रूप में सबसे पससन्दीदा चेहरा के रूप में उमाशंकर निर्मलकर जरवाय निवासी का नाम आता है।
बताया जाता है कि लगभग सामाजिक निर्णय इनके खुद के हाथों होता है साथ ही पिछले वर्ष अचानक पुर का अधिवेशन और अभी भन्सुली का अधिवेशन इनके खुद के जिम्मेवारी में रखी गई थी युवाओं महिलाओं और वरिस्टजन कि पहली पसंद उमाशंकर कार्यवाहक अध्यक्ष बने क्योंकि इस वर्ष सबसे ज्यादा युवाओं का टीम बना और उमाशंकर काफी अनुभवी है जिसका लाभ समज्ज को मिलेगा