जामगाँव एम / वृहताकार सहकारी समिती मर्यादित तर्रा में छत्तीसगढ शासन के चार साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप मनाया गया ।गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी योजना, एवं कृषि के क्षेत्र में विभिन्न योजना को आधार मानकर किसानों का सम्मान किया गया और किसान हित में सरकार के द्वारा किए गए कार्य को बताया गया।
प्राधिकृत अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने अपने उद बोधन में छत्तीसगढ़ शासन के चार साल कार्य पूर्ण होने पर सभी किसानों को बधाई देते हुए नरवा घुरवा बारी एवं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी न्याय योजना,एवं समिति के माध्यम से ऋण वितरण ऋण माफी के बारे में जानकारी दी साथ श्री यशवंत वर्मा ने वर्मी कम्पोस्ट खाद जैविक खेती करने के लिए विभिन्न योजनाएं के बारे में जानकारी दी।
श्री खिलावन चंद्राकर ने शासन के महत्वकांक्षी योजना के बारे में सभी किसानों को बधाई देते हुए सबोधित किया साथ ही समिति प्रबंधक श्री युवराज वर्मा जी ने छत्तीगढिय़ा सरकार के आदेश नुसार समिति के माध्यम से चार साल के किसानो को ऋण वितरण ऋण माफी एवं सदस्यों के संख्या एवं कुल राशि एवं चार साल के धान खरीदी की जानकारी विस्तार पूर्वक दी ।
इस अवसर पर श्री मोती चंद्राकर,देवेन्द्र चंद्राकर,श्री चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष समिति Tarra , टिकेंद्र चंद्राकर,एवं रवेली, राखी, तर्रा, लोहरसी, गभरा से डोमन चंद्राकर, गणेश,मिलन, राजेंद्र, ईश्वरी, बिंदु,श्री शशांक शुक्ला कृषि विभाग से,महेश, दयानंद साहू कंप्यूटर ऑपरेटर, रामसेवक सहायक, अनय चंद्राकर, रामू राम कोसे रघुवेन्द्र, सलीम, आए हुए समस्त कृषकगण का स्वागत गमक्षा एवं श्री फल से सम्मानित किया गया आए हुए अतिथि गण एवं समस्त कृषकगण को हृदय से धन्यवाद साधुवाद