“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट
धमतरी/डाही- इन दिनों धान की फसल में माहों का प्रकोप होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है ।दवा का छिड़काव करने के बाद भी रोकथाम नहीं हो पा रही है ।समय पर बारिश होने से धान की फसल अच्छी है ।धान की बालियां निकल गई है । ऐसे समय में अचानक माहों का प्रकोप बढ़ जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है । फसलों को माहों चट कर रहे हैं ,दवा छिड़काव के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल रही है ।
ग्राम खम्हरिया के किसान साधू राम साहू ,लोकेश साहू ,भावेद्र साहू याद राम साहू , ने बताया कि कुछ दिन पहले फसल अच्छी थीं । अच्छे उत्पादन होने की उम्मीद थी ।जिस पर माहों ने अब पानी फेर दिया है ।भखारा ,डोमा गुजरा ,कोसमर्रा ,कुरमातराई ,दरगहन ,रिवागहन ,दर्रि ,चिरपोटी , के खेतों में माहों का प्रकोप होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है । किसान राधेश्याम ,प्रेम ,तेज , ब्रिजलाल , सहित अन्य किसानों ने बताया कि धान की फसल शुरू में अच्छा था , लेकिन माहों के कारण फसल के विकास पर फर्क पड़ा है । उत्पादन भी घटने की आंशका है ।
नोट : धमतरी जिले के ब्लॉकों में रिपोर्टर की आवश्यकता है , कभी भी किसी भी जगह से लगाए अपने क्षेत्र की हर खबर को full Time On Line रिपोर्टर बने. संपर्क करें 9406414023,