“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – निर्मल पटेल
जिला अंधत्व नियंत्रण समिति धमतरी के निर्देशानुसार संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत ब्लॉक मगरलोड को मोतियाबिंद दृष्टि हीन मुक्त करने बनाने हेतु मगरलोड से मितानिन एवं पार्षदों को जिला चिकित्सालय नेत्र विभाग से नेत्र विभाग की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व साहू जी ने बताया कि धमतरी जिले से मगरलोड ब्लाक को मोतियाबिंद दृष्टिहीन मुक्त करने के लिए चयनित किया गया है
आगामी दिवस में प्रत्येक गांव के लिए सर्वे का कार्यक्रम का योजना बनाया जा रहा है जिसमें से मोतियाबिंद मरीजों को सेलेक्ट करके मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु धमतरी जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व श्री जी एस साहू जी वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड से श्री एस के पावार, गुजरा से श्री डीके शुक्ला , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा से नेत्र सहा अधिकारी देवेंद्र कुमार साहू , बीपी एम श्री मनोज पटेल , हसदा सेक्टर सुपरवाइजर श्री डोमार सिंह कुंजाम ,श्रीमती रत्ना सेंडे हसदा सेक्टर मितानिन एवं पार्षद आदि सम्मिलित हुए
