Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धमतरी-आदमखोर तेंदुए ने की बच्चे का शिकार, दहशत में ग्रामीण किया चक्का जाम

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा इलाके में इन दिनों तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. सोमवार देर शाम तेंदुआ ने फिर एक 6 वर्षीय बच्चे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामला सिहावा के श्रृंगीऋषि पहाड़ी का बताया जा रहा है जहां इसी तेंदुए ने रविवार को भी एक बच्चे पर हमला किया था।

छुपकर बैठे आदमखोर तेंदुए ने बनाया 6 वर्षीय अविनाश को अपना शिकार

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार ओडिशा के नवरंगपुर जिले कुंदई थुरुडीह निवासी 6 वर्षीय बच्चा अविनाश मरकाम अपने परिवार वालों के साथ सिहावा के श्रृंगीऋषि दर्शन के लिए आया था. वह श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर बने बजरंग बली की मूर्ति के पास भ्रमण कर रहे थे, तभी छुपकर बैठे आदमखोर तेंदुए ने 6 वर्षीय अविनाश (पिता नरेंद्र मरकाम)बच्चे पर हमला कर उसे उठा कर ले गया. इस घटना के बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. कुछ लोग तुरन्त तेंदुए का पीछा करते ऊपर पहाड़ी की ओर गए, लेकिन तब तक तेंदुआ आधा किमी दूर पहाड़ी पर बच्चे को ले जा चुका था।

आदमखोर तेंदुए ने ली एक के बाद एक बच्चे की जान, सिहावा में वन विभाग के खिलाफ चक्का जाम

किसी तरह तेंदुए के चंगुल से बच्चे को बचाया गया, तब तक बच्चे की सांस थमी नहीं थी. उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैला दी है. यहां लगातार तेंदुए के हमले से एक के बाद एक बच्चे की जान जा रही है.इन दिनों इलाके में लगातार तेंदुआ का आतंक फैला हुआ है. कुछ दिनों पहले भी इसी इलाके में तेंदुआ के हमले से दो बच्चों की मौत हो चुकी है.तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत पर लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने घटना के बाद सिहावा में चक्का जाम कर वन विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया।

वन विभाग की लापरवाही से गई दो बच्चों की जान

वही चक्का जाम लिए स्थानीय लोगो का कहना है की पहले दिन बच्चे पर हमला की बात जानते हुए भी वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने कोई ठोस प्रबंध नहीं किया फलस्वरूप उक्त तेंदुए ने फिर एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बना कर उनका जान ले लिया वन विभाग यह जानते हुए भी की दूर-दूर से लोग श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर श्रृंगीऋषि दर्शन के लिए श्रद्धालुगण आते-जाते रहते है फिर भी विभाग का इस ओर ध्यान न देना कही न कही विभाग की लापरवाही देखने को मिलती है।

Exit mobile version