Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद / छुरा। बुधवार दिनांक 21 दिसम्बर को पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली कि छुरा थाना अंतर्गत ग्राम पीपरहट्ठा की तरफ से एक काले रंग के मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 एनबी 1619 में दो व्यक्ति देशी कट्टा लेकर छुरा की तरफ आ रहे है। सूचना की गंभीरता के अनुरूप जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना छुरा तथा गरियाबंद की स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कार्यवाही दौरान कोसमबुडा तिराहा चौक के पास घेराबंदी किया गया। कुछ ही समय में मुखबिर के बताये अनुसार मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 एनवी 1619 में सवार दो व्यक्ति चौक की तरफ आये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देखकर भागने लगे , किन्तु मुस्तैद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। दोनों व्यक्तियों ने मौके पर पूछताछ करने पर अपना नाम वसीम खान एवं अहमद कुरैशी बताया। पुलिस के द्वारा ली गई विधिवत् तलाशी के बाद वसीम खान के कब्जे से एक नग लोहे का बना देशी कट्टा एवं अहमद कुरैशी के कब्जे से एक नग मोटर सायकल पल्सर को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य 25 आर्म्स एक्ट 34 भादवि० का पाये जाने से एवं मामला अजमानतीय होने से थाना छुरा में अपराध क्रमांक 190 / 2022 पंजीबद्ध कर आरोपियों को 21 दिसम्बर 2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक भुषण चंद्राकर, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, प्रधान विजय मिश्रा, धनुष निषाद एवं गरियाबंद स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार किये गये एक आरोपी वसीम खान पिता इल्यास खान उम्र 35 वर्ष ग्राम सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार (छ०ग०) व दूसरा मो० अहमद कुरैशी पिता जब्बार मोहम्मद 37 वर्ष ग्राम पीपरहट्ठा थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ०ग०) से एक नग देशी कट्टा तथा मोटर साइकिल वाहन सीजी 04 एनबी 1619 जप्त किया गया है।

Exit mobile version