देवभोग क्षेत्र ग्राम कैटपदर ग्रामीण भीषण गर्मी मे पिने का पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण हो रहे हैं परेशान सुध लेने वाला कोई भी नहीं

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद जिला देवभोग ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कैटपदर ग्रामीणों को हो रही है भीषण गर्मी के दस्तक के साथ ही जल संकट जगह-जगह मंडराने लगती है। गर्मी शुरू होते ही तालाब से नलकूप और तालाब तक सूखने की स्थिति बनी रहती है।

गर्मी के दस्तक के साथ ही ग्राम कैटपदर मे पानी की किल्लत होने लगती है। और ग्रामीणों को पानी की बड़ी गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है। लगभग 14 सौ आबादी वाले गांव कैटपदर में गर्मी से लोगों को पानी की बड़ी समस्या होने लगती है। एक ही बोरिंग में लाइन लगाकर ग्रामीण पानी लेने जाते हैं। और यह शिल शिला सुबह 5:00 बजे से शुरू होकर रात 09 बजे तक लोग पानी के लिए कतार लगाते हुए खड़े रहते हैं। गाँव मे बोरिंग कि संख्या तो चार या पांच हैं।लेकिन पीने योग्य बोरिंग केवल एक ही है। जिसके चलते वहां के ग्रामीणों को पानी की समस्या बहुत अधिक होती है

जहां सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर पानी पहुंचाने का एक तरफ वादा कर रही है ।लेकिन यह योजना धरातल में आते-आते सिमट जा रही है। केवल कागजों में ही यह योजना बन कर तैयार रहती है। लेकिन असली धरातल पर देखा जाए तो यह योजना लाभ होती नहीं दिख रही है। और लोगों को पानी की बड़ी समस्या होती दिख रही है।

देवभोग ब्लॉक के अंतिम छोर में बसा गांव कैटपदर में लोगों ने पानी की इस मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत स्तर में कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं ।और जनपद कार्यालय में भी पहुंच कर उनकी मांग को लेकर जनपद के अधिकारि को भी लिखित शिकायत कर चुके हैं। और पीएचई दफ्तर के अधिकारियों को भी आवेदन देकर उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत करा चुके हैं ।लेकिन उन्हें अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला ।जिसके चलते ग्रामीण बहुत ही नाराज हैं ।और लोगों को पंचायत ऊपर से ही विश्वास भी उठने लगा है।

तलाब, नदी ,नहर सूखने के कारण जानवर पर भी आफत का खतरा मंडराने लगा है। इस बार जून के महीने में सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है। लिहाजा मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। जिसके चलते पानी की बड़ी समस्या हो रहीं हैं

एक और जहां सरकार पंचायत को विकास करने के लिए लाखों रुपए आवंटित करती है ।ताकि पंचायत में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच सके। लेकिन ग्राम पंचायत कैटपदर के सरपंच ने ग्रामीणों के विश्वास में खरे उतर नहीं पाए ।और ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या पानी से निजात नहीं दिला पाए। जिसके चलते ग्रामीणों का सरपंच के ऊपर भी धीरे-धीरे विश्वास भी अब उठने लगा है

वर्जन… सरपंच ग्राम पंचायत कैटपदर ..जब इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच को पानी की इस मूल भूत समस्या के बारे में बातचीत की तो उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कर ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाएँगे

वर्जन.. एस डी ओ पी एच ई ..जब इस संबंध में.पी एच. ई. विभाग के एस डी ओ भार्गव ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि नल जल योजना के कार्य प्रगति पर हैं और सभी कनेक्शन के पाईप लाईन को एक साथ जोड़ा जाएगा और लोगों को पानी की इस बड़ी समस्या से जल्दी निजात मिल पायेगा

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।