Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

देवभोग के अभिषेक ने पहले ही प्रयास में फतह किया NEET व्यापारी का बेटा बनेगा डॉक्टर

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

देवभोग-ब्यापारी बसंत अग्रवाल का दूसरा पोता भी बनेगा डॉक्टर,पोता अभिशेक दो माह पहले नीट क्रैक किया था,अब राजनांदगांव में करेगा एमबीबीएस,बड़ा पोता सूयश दो साल से बिलासपुर में कर रहा डॉक्टर की पढ़ाई देवभोग के वरिष्ठ ब्यापारी बसंत अग्रवाल के मंझले बेटे शिवकुमार के सुपुत्र अभिषेक का आज डॉक्टरी पढाई के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है अभिषेक दो माह पहले ही नीट एक्जाम क्रैक किया था।छतीसगढ़ स्तर में 178 वे रेंक पर स्थान मिला था।ब्यापारी पुत्र के इस सफलता ने देवभोग क्षेत्र के लिए गौरव की बात माना जा रहा है।अभिषेक ने अपनी आरम्भिक पढाई स्थानीय शिशु मंदिर से किया था।कोटा में कोचिंग के बाद उन्हें अपने लक्ष्य में सफलता हासिल हुआ है। बड़ा पोता अगले साल बन जायेगा डाक्टर-नगर के प्रतिष्ठित ब्यापारी बसंत अग्रवाल के बड़े सुपुत्र अशोक का बेटा सूयश का चयन दो साल पहले हो चुका है‌ बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में इस साल डॉक्टरी की अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है।दादा की इच्छा है कि दोनों पोते इसी ग्रामीण इलाके में अपनी सेवा देकर माटी का कर्ज अदा करेंगे।।

Exit mobile version