Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार 2021 प्रविष्टियां 11 अक्टूबर तक आमंत्रित

प्रेषित ई-मेल का आकार 10 MB तथा वर्ड, पीडीएफ इमेज सहित कुल 20 ए-4 साईज पेज में स्वीकार की जावेगी

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

गरियाबंद– 25 सितम्बर 2021,छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक शैली “पंथी नृत्य पर प्रदर्शनकारी कला के क्षेत्र में प्रतिभागियों/संस्थाओं को प्रोत्साहन देने एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश के सुप्रसिद्ध पंथी नर्तक स्व.श्री देवदास बंजारे की स्मृति में राज्य स्तरीय देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार स्थापित किया गया है। इसके लिए प्रविष्टियां/अनुशंसाएं आमंत्रित है।

पुरस्कार की प्रविष्टियां संबंधी जानकारी विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लयू डाट सीजीकल्चर डाट इन  www.cgculture.in पर देखी जा सकती है। प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2021 है तथा प्रविष्टियां विभाग के मेल आईडी राज्यअंलकरणकल्चर एडदीरेड जीमेल डॉट कॉम rajyaalankaranculture@gmail.com   में प्रेषित की जा सकती है। चयन समिति की अनुशंसा पर शासन द्वारा अंतिम रूप से घोषित एक व्यक्ति/संस्था को पचास हजार रूपये नगद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए निम्नांकित अपेक्षाओं की पूर्ति करते हुए प्रविष्टियां ई-मेल परं आमंत्रित की गई है।

इसमें स्वयं अथवा आपके द्वारा सम्मान हेतु नामांकित किए जाने वाले लोक कलाकार/संस्था का नाम, पूर्ण परिचय व पता, छत्तीसगढ़ की लोक शैली “पंथी नृत्य प्रदर्शनकारी छत्तीसगढ़ी लोक कला के क्षेत्र में किए गए कार्याे का सप्रमाण विवरण, पूर्व में कलाकार की यदि अन्य कोई सम्मान प्राप्त हुआ हो तो उसका विवरण, चयन होने की स्थिति में पुरस्कार ग्रहण करने के संबंध में चयनित लोक कलाकार/संस्था की लिखित सहमति आवश्यक है। प्रेषित मेल का आकार 10 एम.बी. तथा वर्ड, पीडीएफ इमेज सहित कुल 20 ए-4 साईज पेज में स्वीकार की जावेगी। प्रस्तुत की गई प्रविष्टियां के संबंध में कोई भी पत्रचार मान्य नहीं होगा। विभाग द्वारा दिए गए प्रारूप में जानकारी दस्तावेजों के प्रतिलिपि सहित प्रविष्टियां ई-मेल पर प्रस्तुत कर सकते हैं।

Exit mobile version