Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दुर्ग सेंट्रल जेल में ठूठवा कैदी की संदिग्ध मौत

दुर्ग। दुर्दांत अपराधियों से भरी और गैगवार के लिए बदनाम दुर्ग सेंट्रल जेल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृत कैदी का नाम गोपाल उर्फ ठूठवा 48 वर्षीय है जो कि दुर्ग सेंट्रल जेल में तीन महीने से बंद है। बताया जा रहा है  कि उसे अवैध शराब बिक्री के में मामले जेल भेजा गया था।

 

मिली जानकरी के अनुसार भिलाई व जामुल क्षेत्र का निगरानी बदमाश गोपाल उर्फ ठुठवा (48) की केंद्रीय जेल दुर्ग में मौत हुई है। वह जेल में टहल रहा था, तभी जमीन पर गिर गया। अन्य बंदियों ने उसे उठाया। जेल प्रशासन ठुठवा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल ठुठवा 3 माह से जेल में था। शराब तस्करी के मामले में कई बार उसकी गिरफ्तारी हुई। वह सूर्य विहार कॉलोनी में रहता था। 22 साल पहले एक झगड़े में बबलू चौधरी नाम के बदमाश ने उसका बायां हाथ काट दिया था।

यह अंदेशा जताया जा रहा है कि ठुठवा की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई हो सकती है या फिर यह हत्या गैंगवार की परिणति भी हो सकती है। एक झगड़े में लगभग दस साल पहले गोपाल का एक हाथ कट गया था, इसीलिए उसका नाम ठुठवा पड़ा था।

 

Exit mobile version