मछुवा कल्याण बोर्ड के तत्वाधान मे दुर्ग संभाग के मछुवा सहकारी समितियों की समस्यायों पर दुर्ग जिला पंचायत के सभागार में किया गया संगोष्ठी का आयोजन
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” ब्यूरों रिपोर्ट
दुर्ग- मछुवा कल्याण बोर्ड के तत्वाधान मे दुर्ग संभाग के मछुवा सहकारी समितियों की समस्यायों पर संगोष्ठी का आयोजन दुर्ग जिला पंचायत के सभागार में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री एम. आर निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड ( कैबिनेट मंत्री दर्जा) व मछुवा कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री देव कुमार निषाद जी, श्री विजय धीवर जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दुर्ग मत्स्य विभाग के उपसंचालक ने किया। मछुवारों की समस्याओं पर दुर्ग संभाग के क्षेत्र से आये हुए मछुवारो ने आवेदन के साथ परिचर्चा मे भाग लिया जिसमे विभिन्न प्रकार की समस्याये सामने आया बहुत सी समस्याओं का समाधान का त्वरित निवारण किया गया ।
कार्यक्रम मे जिला के सीओ, मछली पालन विभाग के सभी अधिकारी गण एवं क्षेत्र के मछुवा सहकारी समिति के सदस्यों के साथ मछुवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश निषाद,जिला अध्यक्ष केजुराम निषाद, शहर अध्यक्ष कुशलथानसिंह मटियारा, महामंत्री युवराज निषाद, मनीष सोनवानी, ब्लाक अध्यक्ष विष्णु निषाद व दुर्ग जिला मछुवा कांग्रेस के सदस्यों, मछुवा समाज के लोग उपस्थित थे।