Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दिल्ली से आए स्पेशल टीम ने पाटन में बने चेक डैम का किया निरीक्षण

दिल्ली के टीम द्वारा नाला के चेकडेम का निरीक्षण किया गया

पाटन: विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी, के लोहरसी से तुलसी नाला व रूही से उफरा झीठ नाला के चेकडैम का निरीक्षण दिल्ली के टीम के द्वारा किया गया आपको बता दें जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत आने वाले शुद्ध ग्राम पंचायतों में जहाँ नाला है वहां पर चेक डैम का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अनुशंसा से किया गया है । जिससे वाटर लेवल बना रहे एवं जरूरत पड़ने पर किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकें।

वही पर ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी के सरपंच श्रीमती रमाभारती ध्रुव से चेकडैम बनने से किसानों को होने वाले फायदों के बारे मे बताया गया कि चेकडैम बनने से गांव का जलस्तर बढ़ गया है । वही जनपद पंचायत पाटन के एस डी ओ जेके गौर ने बताया कि वर्षा ऋतु में पानी कि कमी किसान को होती है तो इसी चेक डैम से सिंचाई कर फसल को पकाने में मदद मिलती है और नाला में चेक डैम निर्माण से जलस्तर बढ़ा है सही मायने में शासन के इस योजना का लाभ आज किसान को मिल रहा है।

Exit mobile version