दक्षिण पाटन-जामगांव आर- के श्री राम चरित मानस गान का आयोजन ग्राम उमरपोटी ने आयोजित किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट – “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

दक्षिण पाटन-जामगांव आर- के श्री राम चरित मानस गान का आयोजन ग्राम उमरपोटी ने आयोजित किया गया, जिसके समापन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता रूपेंद्र शुक्ला जी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगाव आर, होरी लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत गातापर, भीरेंद्र साहू, कमलेश साहू, केश साहू, स्थानीय जन प्रतिनिधि गण अतिथि समापन दिवस के अवसर पहुँचे, श्री राम के दरबार में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं पाटन के समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए कामना किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू ने कहा- हमारा जीवन का हर एक पहलू में प्रभु राम समाहित है, भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. छत्तीसगढ़ में वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार छत्तीसगढ़ में जहां-जहां जिन जिन स्थानों में प्रभु श्री राम जी के वनवास के समय मे जो अपना 10 वर्षो का समय छत्तीसगढ़ में बिताया है, और जहां जहां उनके चरण पड़े हैं वहां श्री राम वन गमन बनाकर के उन जगहों को विकसित करने के लिए कार्य बना रहे हैं, हमारे मातृभूमि सम्पूर्ण भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं, भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं, इसलिए हम सभी के आराध्य है प्रभु श्री राम. कार्यक्रम की सभा को महामंत्री श्री रूपेंद्र शुक्ला जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश गुरूपंच, विश्वनाथ सोनवानी,  सुखराम ठाकुर, चरण कुमार ठाकुर, देवनारायण साहू, प्रमोद यादव,  चन्द्रशेखर बनपेला, जयपाल ठाकुर, चरण साहू, रोहित सोनवानी, खिलेश्वर ठाकुर, महेश्वर मंडावी, डॉ डागेश, सोनू साहू, जितेश साहू, डिगेश साहू, सहित आयोजक समिति के सदस्य गण सहित स्थानीय ग्रामीण जन स्थानीय आयोजन कर्ता गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।