थलसेना प्रमुख नरवणे दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे लद्दाख, बोले चुनौती को तैयार

ब्यूरों रिपोर्ट “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

लद्दाख: थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे पूर्वी लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे यहां उन्होंने पूर्वी लद्दाख से सटी चीन सीमा (एलएसी) पर भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने रेजांगला युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दो दिन के पूर्वी लद्दाख दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आर्मी चीफ ने कहा कि चीन सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, चीन की सेना ने अपनी सीमा में काफी निर्माण कार्य किया है, लेकिन भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होगी 13वें दौर की बातचीत

इस दौरान उन्होंने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है. हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि सेना कैसे कम हो. नरवणे ने कहा कि दोनों देश सभी बिन्दुओं को हल करने की कोशिश करेंगे.उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं।

अभी तक हो चुकी है 12 दौर की बातचीत

हालांकि, आर्मी चीफ ने बताया कि सीमा पर स्थिति अभी नियंत्रण में है. हम नियमित जांच करते हैं. चीन से सीमा विवाद निपटाने के लिए सभी स्तरों पर बातचीत जारी है. अभी तक 12 दौर की बातचीत हो चुकी है. जल्द ही 13वें दौर की बातचीत होगी. हमें उम्मीद है कि जल्द ही सभी मुद्दे निपट जाएंगे। जनरल नरवणे ने कहा, पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता काफी अच्छा रहा. लेकिन पिछले 2 महीने से घुसपैठ की कोशिशें बड़ी हैं. पाकिस्तानी सेना की जानकारी के बिना घुसपैठ की कोशिशें नहीं हो सकती हैं. हमने हर स्तर पर बात की है और इसपर चिंता व्यक्त की।

बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सैनिकों के मामले में भी कर रहे समान विकास

लद्दाख दौरे पर आए थलसेना प्रमुख ने कहा कि चीनी सेना ने हमारे पूर्वी कमान तक पूरे पूर्वी लद्दाख और उत्तरी मोर्चे पर काफी संख्या में तैनाती की है. निश्चित रूप से अग्रिम क्षेत्रों में उनकी तैनाती में वृद्धि हुई है जो हमारे लिए चिंता का विषय है, लेकिन हम उनकी सभी गतिविधियों पर नियमित रूप से नजर रख रहे हैं. मिली जानकारी के आधार पर, हम बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सैनिकों के मामले में भी समान विकास कर रहे हैं, जो किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए आवश्यक हैं. फिलहाल, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।