त्रिपुरा राज्य की टीम ने बीपीएचयू एवं हमरलैब का किया भ्रमण

त्रिपुरा राज्य की टीम ने बीपीएचयू एवं हमरलैब का किया भ्रमण

दुर्ग 17 नवंबर 2022/त्रिपुरा राज्य की टीम ने आज बीपीएचयू एवं हमरलैब पाटन जिला दुर्ग का भ्रमण किया। डॉ देबार्मा जॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल ने हमरलैब पाटन के हब एंड स्पोक मॉडल की तारीफ की। बीपीएम पाटन पूनम साहू ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विकासखण्ड पाटन में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं का प्रस्तुतिकरण किया।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणों की ब्लड जांच का सैंपल लेकर हमरलैब पाटन में जांच करवाया जाना टीम को इनोवेटिव कार्य लगा एवं उसकी सराहना की गई। विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो का हमरलैब बीपीएचयू पाटन में इंटीग्रेशन का प्रयास , आईएचआईपी रोग सर्विलेंस का सभी रिपोर्टिंग इकाइयों से ऑनलाइन एंट्री , जांच मितान(रनर) का कांसेप्ट की भी सराहना की गई। बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने दल को बी पीएचयू से सबंधित विस्तृत जानकारी दी ।

भ्रमण के दौरान श्री टीमन साहू, श्री टी देवांगन , श्री जीवन ,श्री लक्ष्मीनारायण, श्री सत्यम श्रीवास,सरस्वती वर्मा, श्वेता भारद्वाज, धर्मराज, रमेश कुम्भकार, सुनीता बंछोर, बीईटीओ बी एल वर्मा, सी साहू आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।