तेज हवा एवं बारिश से फसल को नुकसान

धमतरी के डाही क्षेत्र में खड़ी फसल गिरकर बिछ गई चटाई की तरह

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट
धमतरी/डाही -ग्राम डाही सहित आसपास के गांवों में किसानों की मेहनत अब खेतों में लहलहाती फसल के रुप में दिखने लगी है । धान की बालियां निकलने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान है तो कई मायूस हैं ।डाही अंचल के छाती , सेमरा , सेनचुवा , बिजनापुरी , बोड़रा , कसही , हंकारा , अंगारा , खम्हरिया , जुनवानी , डोमा , गुजरा , धौराभाठा , रावनगुडा , बिरेतरा , लिमतरा , पुरी , गोपालपुरी , काशिपुरी , सरसोपुरी , बगदेही , भेण्डरवानी , आदि गांवों के किसानों ने बताया कि उन्नत किस्म के बीज सहित सभी बीज वाले धानों में बालियां निकल गई है ।इस वर्ष अभी वर्तमान में कीट व्याधि प्रकोप कम होने तथा अच्छी बारिश से अंचल में अच्छी फसल की पैदावारी हुई है । उन्होंने बताया कि मौसम का आगे भी साथ रहा तो कम लागत में इस बार उम्मीद से अधिक फसल होगी ।

तेज हवा एवं बारिश से फसल को नुकसान

बतादे की ग्राम डाही सहित आसपास के गांवों के कुछ खेतों में शनिवार को हुई तेज बारिश एवं हवा तूफान ने फसलों को लिटा दिया है । किसान लेखू राम सिन्हा , लिलेश्वर पटेल , आत्मा राम गौतम ,तेज राम गौतम ,भगोली राम पटेल , ने बताया कि धान के गिरने से ज्यादा नुकसान नही हुआ है , लेकिन यदि आगे और बारिश -हवा हुईं तो बहुत नुकसान हो सकता है । मौसम खराब होने से धान के फूल झड़ जाएंगे । उस पर बिमारी आने से दवा का ज्यादा प्रयोग करना पड़ेगा ।

केदार राम पटेल ,मिलावा ठाकुर ,नूतन देवांगन ,खिलावन राम पटेल , नरोत्तम यादव आदि ने बताया कि क्षेत्र में शनिवार को हुई तेज बारिश से खड़ी खेतों में खड़ी फसल गिरकर चटाई की तरह बिछ गई व धान की बालियां पानी में डूब गई है । उन्हें इस वर्ष अच्छी पैदावारी की उम्मीद थीं । लेकिन ऐन वक्त में तेज बारिश एवं हवा ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया । धान की बालियां पानी में डूब कर सड़ सकती है । ग्राम पंचायत अंगारा के किसान समेलाल साहू , भावेद्र साहू ,याद राम साहू , रामगोपाल ठाकुर का कहना है कि फसल के सोने से बीमारी अधिक होगी ।पानी में डूब चूकी बाली व सो चुकी फसल को पानी निकालकर बचाने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने आगे बताया कि इस बार दशहरा पर्व मनाने के बाद फसल की कटाई की जाएगी ।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।