Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तेजी से बढ़ रहे है सब्जियों के दाम : टमाटर हुआ 50 रूपए के पार

Chhattisgarh: Tomatoes become costlier, increased prices of fruits and vegetables

नई दिल्ली : त्योहारों के मौसम में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश होने के कारण इनकी आवक घटी है और बड़ी वजह यह है की पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई, धनिया भी 200 रुपये किलो तक बिक रहा है, दिल्ली की गाजीपुर थोक सब्जी मंडी के चेयरमैन एस.पी. गुप्ता का कहना है, महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज की फसल पर ज्यादा असर पड़ा है, वहीं मध्य प्रदेश और कर्नाटक से भी आवक कम हुई है ऐसे में कुछ दिनों पहले तक कम भाव पर बिक रही प्याज अब थोक में 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

टमाटर पहले 35 से 40 रुपये किलो था, टमाटर का भाव 25 किलो के लिए 900 रुपये हो गया है, न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज का भाव 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है, दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में टमाटर का भाव 50 से 55 तो ग्रेटर कैलाश में 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है, जबकि हफ्ता-दस दिन पहले ये भाव 40 रुपये किलो था, वहीं भोपाल में टमाटर 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये, खरगोन में 60 रुपये हो गया है।

बता दे उत्तर प्रदेश में भी टमाटर और प्याज के दाम 40 रुपये को पार कर चुके चुकी हैं, लखनऊ में तो बैंगन जैसी सब्जी भी 30 रुपये किलो और आलू 20 रुपये किलो बिक रहा है, धनिया हुआ 200 रुपये का सब्जी के साथ मुफ्त में आने वाला धनिया भी 200 रुपये किलो का हो गया है, खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में धनिये का भाव 200 रुपये किलो तो भोपाल में 150 रुपये किलो है, वहीं नींबू और अदरक के भाव में भी 4 से 5 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, खरगोन में गिलकी भी 70 रुपये किलो तक मिल रही है, पेट्रोल-डीजल ने रुलाया दिल्ली की ओखला मंडी में थोक व्यापारी हाजी यामीन का कहना है कि सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी की एक बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल के भाव का बेहताशा बढ़ना है, वहीं सब्जियों की आवक कम होने का असर तो है ।

Exit mobile version