रानीतराई/ ब्लॉक मुख्यालय पाटन में तहसील स्तरीय मछुआ सम्मेलन एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 11 सितंबर 2022 दिन रविवार को धीवर धर्मशाला पाटन में आयोजित किया गया ।आपको बता दें इस कार्यक्रम में समस्त मछुआ समितियों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री माननीय अशोक साहू जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग ,अध्यक्षता देव कुमार निषाद जी सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड रायपुर, रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दुर्गा कमलेश नेताम जी जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, श्री भूपेंद्र कश्यप जी अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, श्री देवेंद्र चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा जी,श्री दिनेश साहू जी सभापति मछली पालन जनपद पंचायत पाटन, श्री रमन टिकरिहा जी सभापति जनपद पंचायत पाटन ,श्री सुरेश निषाद जी सभापति जनपद पंचायत पाटन ,श्री फेरहा राम धीवर जी अध्यक्ष तहसील धीवर समाज पाटन प्रमुख रूप से समारोह में शामिल रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू के मुख्य अतिथि में मछुआरों को जाल एवं बोर्ड ,मछली आहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य देव कुमार निषाद ने कहा सभी मछुआरे भाई मछुआ समिति से जुड़े और शासन के योजनाओं का लाभ ले मछली पालन को भूपेश सरकार ने कृषि का दर्जा दिया है जिससे मछुआ कल्याण समिति को लाभ मिल रहा है ।
वही मछुआ कल्याण समिति के अध्यक्ष केजू राम निषाद ने भी सभा को संबोधित करते हुए लोगों को मछुआ समिति में जुड़कर कार्य करने की अपील की जिससे मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो ।
उसी क्रम में मछली पालन विभाग के सभापति दिनेश साहू ने भी मछली पालन में सरकार के योजना का लाभ लेकर निषाद समाज को आगे बढ़ने की अपील कर योजना की जानकारी दी ।
उक्त कार्यक्रम में तहसील मछुआ कल्याण समिति के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही सभी ने अतिथियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मत्स्य विभाग के अधिकारी अशोक कनेरे जी उपस्थित रहे।