रानीतराई: तहसील साहू संघ पाटन के सामाजिक पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर तहसील स्तरीय कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रित किया। तहसील पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को होली की शुभकामना के साथ सामाजिक चर्चा भी किये।
तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रथम तल में अतिरिक्त कमरा निर्माण एवं पार्किंग व्यवस्था के लिये भूमि आबंटन की मांग रखा। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए प्राकलन तैयार कर भेजने को कहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पाटन तहसील साहू संघ पाटन के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आयोजन में शामिल होने अपनी स्वीकृति के लिये सहमति प्रदान किये।
गौरतलब हो कि इस वर्ष तहसील साहू संघ पाटन द्वारा बेल्हारी परिक्षेत्र के ग्राम गातापार में 21 एवं 22 अप्रैल को तहसील स्तरीय कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर तहसील अधयक्ष दिनेश साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष लालेश्वर साहू, धनराज साहू,गंगादीन साहू,महेंद्र साहू,डॉ गुलाब साहू,विमल साहू,किशन हिरवानी,सुश्री जयंती साहू,डॉ सुरेश साहू,टेस राम साहू,सरपंच होरीलाल साहू, गजेंद्र साहू,बेनीराम साहू उपस्थित रहे।