तहसील साहू संघ पाटन ने श्री धनराज साहू जी को बनाया ” न्याय प्रकोष्ठ ” का संयोजक

रानीतराई :- तहसील साहू संघ पाटन का 6 मार्च 2022 को त्रिवर्षीय आम चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कार्य का उचित संपादन हेतु कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री धनराज साहू जी को न्याय प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया जिसे आदरणीया पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती रमशीला साहू जी के मुख्य अतिथ्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू जी,तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष श्री दिनेश साहू जी,तहसील साहू संघ पाटन के पूर्व अध्यक्ष श्री नन्दलाल साहू जी तथा साहू समाज के गणमान्य अतिथियों के अतिथ्य में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और उन्हें साहू समाज की ओर से बधाई के साथ शुभकामनाएं दिया गया ।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।