तहसील साहू संघ पाटन के नेतृत्व में 16 एवं 17 अप्रैल को होगा विशाल कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह

तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू द्वारा कार्यकारिणी का बैठक प्रथम बैठक आयोजित किया गया था।

बैठक में 16 एवं 17 अप्रैल को तेलीगुंडरा मेंआयोजित तहसील स्तरीय  कर्मा जयंती महोत्सव सामाजिक सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारी पर चर्चा की गई।

बैठक में अयोजन हेतु स्थानी अध्यक्षों को प्रत्येक परिवार से 3 किलो चावल और ₹30 पैसा कलेक्शन करने का निर्देशित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री नंदलाल साहू ने कहा कि समाज में पद धारण करने वालों का सामाजिक दायित्व बढ़ जाता है समाज के निरंतर विकास के लिए नकारात्मक  सोच को बाहर निकाल कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करें।

24 अप्रैल को होगा शपथ ग्रहण समारोह।

तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिसके बाद निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 24 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू, दीपक ताराचंद साहू, पूर्व विधायक डॉ  दयाराम साहू, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू की उपस्थिति में संपन्न होगा।

6 मई को कृष्ण कर्मा मंदिर में होगा प्राण प्रतिष्ठा ।

साहू सदन पाटन में निर्मित कृष्णा कर्मा मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं ओपन हाल का लोकार्पण समारोह का आयोजन 6 मई को रखा गया है।

लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे ।

बैठक में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू जी ,अध्यक्ष अश्वनी साहू जी ,महासचिव खेमलाल साहू जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष लालेश्वर साहू जी ,धनराज साहू जी, गंगादीन   साहू जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी,  श्रीमती चंद्रिका साहू जी ,किशन हिरवनी जी, डॉक्टर गुलाब साहू जी, किशोर साहू जी ,डॉ सुरेश साहू जी ,श्रीमती सरिता साहू जी, कमलेश्वरी साहू जी, हरिशंकर साहू जी ,तेजराम साहू जी, गोपी साहू जी, डूलेश्वर साहू जी, भूमिका जंजीर जी ,चांदनी साहू जी, उषा साहू जी ,बलराम साहू जी ,लोकेश साहू जी, रविशंकर साहू जी, कल्याण साहू जी ,भूमिका गंजीर जी, कौशल बनपेला  जी,  देवेंद्र साहू जी, त्रिवेणी साहू जी,   अ गेश्वर साहू जी, ज्योति प्रकाश साहू जी ,मूलचंद साहू जी, पारस साहू जी, सालिक साहू जी ,करण साहू जी सहित अन्य उपस्थित थे सामाजिक बंधु उपस्थित थे

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।