भारी डिमांड के बाद पहुंचा टॉप पर, फिलहाल इसे Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है…
नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का सोशल मीडिया वेंचर Truth Social लॉन्च हो गया है. इस ऐप को रविवार देर रात लॉन्च किया गया है और फिलहाल इसे Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.
इस ऐप की लॉन्चिंग के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की सोशल मीडिया पर वापसी हुई है. उन्हें पिछले साल अमेरिका में हुई हिंसा के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया है।
मार्च तक होगी पूरे अमेरिका में पहुंच
Truth Social की पैरेंट कंपनी Trump Media & Technology Group है. इसकी जिम्मेदारी Devin Nunes संभाल रहे हैं. रविवार को दिए एक बयान में Nunes ने कहा था, ‘इस हफ्ते हम ऐप को Apple App Store पर रोल आउट करेंगे. यह बेहतरीन होने वाला है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोग जुड़ने वाले हैं’ उन्होंने बताया कि इस साल मार्च के अंत तक यह ऐप कम से कम पूरे अमेरिका में उपलब्ध होगा. फिलहाल यह ऐप का वर्जन 1.0.1 है.