Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती पाटन में, भव्य आयोजन की तैयारी

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती पाटन में भव्य रूप आयोजित किए जाएंगे

मुख्यमंत्री एवं अन्य माननीयों के आतिथ्य में आयोजन की तैयारी जारी

“हम,भारत के लोग,भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं संविधान संसद 2023” के नाम से आयोजन किए जाएंगे

रानीतराई : पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पाटन विधानसभा क्षेत्र में भव्य रूप से आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने बताया है कि इस वर्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य माननीयों के आतिथ्य में पाटन विधानसभा में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती भव्य रूप से आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पाटन विधानसभा स्तर के सर्व समाज के सम्मान एवं सहयोग से विविध आयोजनों के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एवं भारत के संविधान को केन्द्र में रखकर आयोजन किए जाएंगे।

आयोजन में बच्चों व युवाओं से संबंधित संविधान केन्द्रित गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कला प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा।
इस हेतु विगत दिनों तहसील सतनामी समाज पाटन के अध्यक्ष सोहन बघेल, सचिव कौशल रात्रे, कोषाध्यक्ष शिवनंदन बंजारे एवं शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने मुख्यमंत्री ओएसडी आशीष वर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आतिथ्य हेतु चर्चा किए थे।

विदित हो कि इससे पूर्व भी कई वर्षों से शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे एवं उनके साथियों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं भारतीय संविधान।से संबंधित कई आयोजन पाटन विधानसभा क्षेत्र में करते रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं अन्य माननीयों को आमंत्रित किया जाता रहा है। तथा सर्व समाज प्रमुखों के सम्मान-सहयोग से आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें विभिन्न अवसरों पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता के क्रम में लगभग 300 भारतीय संविधान वितरण प्रमुख रहे हैं।

Exit mobile version