डॉ.खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन…
डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 में यूथ रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में डॉ. खूबचंद बघेल के पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 22.2.2022 को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर तथा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में स्थापित डॉ. खूबचंद बघेल जी के प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रीना मजुमदार एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नितिश दुबे जी एवं रेडक्रॉस समिति के संयोजक डॉ.अमृता कस्तूरे के द्वारा माल्यार्पण किया गया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के समस्त सदस्यों का छोटे पुष्पीय पौधों के द्वारा स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनभागीदारी समिति के सदस्यों का स्वागत पुष्पीय पौधे एवं रेडक्रॉस के चिन्हित कैप के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस के संयोजक डॉ. अमृता कस्तूरे ने कहा कि डॉ.खूबचंद बघेल एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी , समाज सुधारक थे तथा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे ।
साथ ही वे स्वयं एक चिकित्सक होने के कारण समाज के उन्नति में उनका अमूल्य योगदान था ।
डॉ. खूबचंद बघेल के पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस समिति द्वारा प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने की जानकारी दी ।
कार्यक्रम को उदबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.रीना मजुमदार के द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया ।
उन्होंने उनके द्वारा किये गये स्वतंत्रता संग्राम में योगदान एवं समाज सुधार हेतु किये गये अमूल्य योगदान का भी उल्लेख किया ।
मंचीय कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस समिति के सदस्य श्रीमती उमा आडिल ने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन डॉ.ममता सराफ ने किया ।
कार्यक्रम में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण के तहत डॉ . निशि मिंज एवं उनके समस्त सहयोगियो द्वारा 400 छात्र / छात्राओं के जनरल चेकअप किये जिसमें ब्लड ग्रुप , सुगर , हिमोग्लाबीन , बी .पी., सीबीसी , आदि परीक्षण किया गया एवं दवाईयां वितरित किया गया ।
साई बाबा हास्पिटल भिलाई -3 के डॉ.विजय साहनी के नेतृत्व में महाविद्यालय के लगभग 95 छात्र /छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया एवं दवाईयों लिखी गई ।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान किया ।
लगभग 130 छात्र / छात्राओं का ब्लड टेस्ट किया गया । महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नीतिश दुबे एवं सदस्य श्री अभिनव बघेल द्वारा रक्तदान किया गया
रक्तदान शिविर के आयोजन कार्यक्रम में महाविद्यालय के यूथ रेडकास समिति के सदस्य डॉ. रेणु वर्मा , एवं एन. सी .सी . आफिसर डॉ.श्रीकांत प्रधान ने व्यवस्था प्रबंधन में सक्रिय योगदान किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री असित यादव , श्री शुभेन्दु ,श्री संजय माखीजा ,श्री संजय साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री दिलीपराज श्रीवास्तव , डॉ. मनीष कालरा , डॉ.शैलेन्द्र कुमार ठाकुर , श्रीमती नीलम शर्मा , डॉ. अल्पना दुबे , डॉ. दीप्ति बघेल , डॉ .शीला विजय , श्रीमती मंजू दाण्डेकर , महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापकगण पूजा यादव , डॉ ० चूडामणि वर्मा , सुषमा , श्री संतराम , श्री कमुन वर्मा, कु.गुरजीत कौर एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र / छात्रायें उपस्थित थे ।