“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट
दुर्ग/पाटन- वृताकार सेवा सहकारिता समिति डीडाभाठा रानीतराई में वार्षिक आम सभा 2021 का आयोजन किया गया जिसमें समिति प्रबंधक श्री सुभाष वर्मा द्वारा आय व्यय की जानकारी विस्तार से दिया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिलापंचायत दुर्ग ने किसानों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा किये जा रहे किसान हित मे योजना के जानकारी दिया गया।
समिति के अध्यक्ष रमन टिकरिहा जी ने किसानों को कहा प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है। उन्होंने 25 लाख की खाद्य गोदाम असोगा में और 12 लाख की लगत से ग्राम पंचायत कौही में बनाने की स्वीकृति मिलने की जानकारी उपस्थित किसानो को दी।
किसान की आय बड़े जिसके लिये लगातार काम कर रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ,ग्रामपंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन जी ,औसर डीघारी के सरपंच तेजबाहदुर खरे जी ,धनंजय वर्मा जी ,रामप्रताप वर्मा जी ,सत्यनारायण टिकरिहा जी ,खेलन जोशी जी
जानकी चोपड़िया जी सहित आस पास के किसान एवं सहकारी समिति के कर्मचारी श्री लवण ठाकुर प्रबंधक, सालिक वर्मा जी लिपिक, देव कुमार जी कंप्यूटर ऑपरेटर ,चन्द्रकान्त वर्मा जी ,रूपचन्द ठाकुर जी उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में गुरुजनो का भी सम्मान किया गया श्री सावंत राम ठाकुर जी ,श्री हिम्मत वर्मा जी ,श्री टीका राम बंछोर जी का साल श्रीफल प्रतीक चिन्ह से सम्मानित हुये।