“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – निर्मल पटेल
डाही : दीपावली पर्व आते अंचल में सुवा नृत्य की गुंज गुंजने लगी है व रात्रि में गौरा जगाने की पंरपरा की शुरुआत हो चुकी है । सुवा नाचने के लिए स्थानीय व अंचल के बालिकाओं व महिलाओं की टोली पहुंच रही है । डाही के सेवानिवृत्ति शिक्षक भुखन मरकाम एवं कसही के रिखी राम ध्रुव सेवानिवृत्ति शिक्षक ने बताया कि दीपावली पर्व हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार है जिसका हमारे छत्तीसगढ़ के अंचल में विशेष महत्व है क्योंकि यहां राऊत नाचा , सुवा गीत , मातर , आदि ऐसे पर्व है जों छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अनमोल धरोहर को महकाते हैं ।
