डाही – पांच दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता आज से शुरू

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – निर्मल पटेल

डाही / नव युवक गुलमत बाल समाज महावीर चौक एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम डाही में पांच दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन दस अक्टूबर से चौदह अक्टूबर तक रखा गया है । जिसमें प्रथम दिवस जय सरस्वती रामधुनी मंडली भर्रीगांव (पुरुर) ,दितीय दिवस श्रद्धा सुमन रामधुनी मंडली बकली (कुरुद) , तृतीय दिवस जय मां शीतला रामधुनी मंडली ओदरागहन (गुरुर) , चतुर्थ दिवस संगी जहुरिया रामधुनी मंडली छिपली (मगरलोड) , पंचम दिवस जय अंबे रामधुनी मंडली कंचना (मड़ेली) ,षष्ठम दिवस नव युवक गुलमत बाल समाज महावीर चौक डाही (भखारा) ,का कार्यक्रम रखा गया है । प्रत्येक मंडली के लिए प्रथम पुरस्कार ५००१ ,दितीय ४५०१ , तृतीय ४००१ , चतुर्थ ३५०१ , एवं पंचम ३००१ , रुपए इनाम रखा गया है । पांच दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के दीप प्रज्जवलित एवं शुभारंभ के मुख्य अतिथि रंजना डिपेद्र साहू (विधायक धमतरी ) होंगे । अध्यक्षता बसंत मरकाम सरपंच डाही करेंगे ।

विशिष्ट अतिथि अवनेद्र साहू (उपाध्यक्ष ज ,प , धमतरी ) , राजेंद्र शर्मा (पार्षद ), उमेश साहू (सांसद प्रतिनिधि ) , भगत यादव (पूर्व ज ,स , धमतरी ) , चिरौंजी साहू (पूर्व सरपंच ) , महेंद्र चंद्राकर , कमलेश चंद्राकर सेनचुवा , एवं साकेत साहू सेमरा होंगे । नव युवक गुलमत बाल समाज के अध्यक्ष महेन्द्र पटेल , उपाध्यक्ष उदला राम पटेल , कोषाध्यक्ष इंद्रेश पटेल , सचिव मणी देवांगन उपसरपंच , संरक्षक युधिष्ठिर सिन्हा एवं खेमन मरकाम आदि है ।

डाही में जारी है साफ – सफाई
डाही / गांव को स्वच्छ बनाये रखने के लिए ग्राम पंचायत डाही के ग्रामीण महिलाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शीतला मंदिर ,आम सड़क , आंगनबाड़ी परिसर ,स्कुल परिसर ,नल के आसपास , सहित विभिन्न जगहों की साफ सफाई किया ।इस अवसर पर गांव के मीना सोनवानी , ईश्वरी पटेल , कामिनी पटेल , सुनौति पटेल ,पुर्निमा छेदैया ,तेज सोनवानी ,आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।