झीट परिछेत्रीय साहू समाज का बैठक ग्राम महुदा साहू सदन पर
आज परिछेत्रीय साहू समाज झीट का बैठक ग्राम महुदा पर रखा गया जाहा परिछेत्रीय साहू समाज झीट के अंतर्गत 17 इकाई के अध्यक्ष पदाधिकारी गण उपस्थित हुए जिसमे प्रथम अवसर पर समाज के पदाधिकारीओ द्वारा भक्त माता कर्मा के आरती उपरांत समाजिक चर्चा प्रारम्भ हुआ बैठक का संचालन कर रहे श्री युगलकिशोर साहू जी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ का स्वागत सत्कार कराया गया तत्पश्चात परिछेत्रीय अध्यक्ष श्री कल्याण साहू जी द्वारा समाज को संबोधित करते हुए प्रत्येक इकाई अध्यक्ष को बधाई दि साथ ही समाज के परिपालन मे महत्वपूर्ण विषय समाज के छेत्र मे ध्यान आकर्षित कराया और तहसील साहू संघ पाटन द्वारा मनाये जाने वाली विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह के संदर्भ मे महत्वपूर्ण जानकारी रखी गई और प्रत्येक इकाई मे भक्त माता कर्मा जयंती मनाने हेतू प्रेरित कीया गया जिसके बाद नवनिर्वाचित परिछेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू ,शुकदेव साहू श्री मति गीता साहू का सभी समाजिक भाईयो द्वारा स्काप वश्री फल से सम्मानित किया गया अध्यक्ष महोदय द्वारा परिछेत्रीय झीट के मनोनीत पदाधिकारीओ का भी उल्लेख कर पहचान कराया गया ईश बैठक मे मुख्यरूप से उपस्थित…..परिछेत्र अध्यक्ष श्री कल्याण साहू ,उपाध्यक्ष श्री शुकदेव साहू जी डोमन साहू पुनीत साहू युगलकिशोर साहू, राधे साहू, गिरजानंद साहू, मीडिया प्रभारी परस राम साहू सखाराम साहू, अनिल साहू संतराम साहू, शिवकुमार साहू, चिंता राम साहू, नवलकिशोर साहू, देवनाथ साहू, होरीलाल साहू, पवन कुमार साहू, मनोहर साहू, हनुमान साहू, वासु साहू, मंशा राम साहू, अमरनाथ साहू, मुकेश साहू, रामानंद साहू, सियाराम साहू रमन साहू व महिला पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे श्री मति दुलारी बाई साहू, गीता बाई साहू, मधुकांता साहू, जोहतरीण साहू, राही साहू, गणेशिया साहू, यशोमति साहू आदि लोगो की उपस्थिति रही*