जुआरियों के हाथों एएसआई की जमकर धुलाई, वीडियों वायरल

पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना में पदस्थापित एएसआई सीताराम दास की जुआरियों ने पोल से बांधकर की जमकर पिटाई ,बांधकर पीटने का वीडियो जिले में तेजी से हो रहा है वायरल 

पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना में पदस्थापित एएसआई की पिटाई कर दी गई. एएसआई सीताराम दास को बिजली के पोल में बांधकर पीटने का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एएसआई सीताराम दास को पोल में बांध कर पीट रहे हैं. लोगों की पिटाई से जख्मी एएसआई का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. वहीं इलाजरत सीताराम दास ने सुगौली थाने में आवेदन में देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।



बतादे की सुशासन राज में बेलगाम हुए उपद्रवियों की वायरल हुई करतूत दीपावली की रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सुगौली के धरमपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने और हंगामा करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जुआ खेलने के बीच हुए विवाद को सुलझाने मौके पर एएसआई सीताराम दास थाना के चौकीदार और पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. पुलिस के पहुंचने पर विवाद सुलझने के बदले उलझ गया और देखते ही देखते उपद्रवी तत्व पुलिस पर हावी हो गए।


बताया जाता है की उपद्रवियों ने सीताराम दास को घेर लिया और रस्से से बिजली के खंभे में बांध दिया. फिर एएसआई की पिटाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर और एएसआई सीताराम दास के बयान पर दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब उपद्रवियों के धर पकड़ में जुटी हुई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।