मरम्मत के लिये मिले दो करोड़ : मरीजों की सुविधा , ब्लड स्टोरेज यूनिट , ओ टी के लिये मिलेंगे चार करोड़
गरियाबंद । जिला चिकित्सालय गरियाबंद में जीवनदीप समिति बैठक 05 मई को प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधायक शुक्ल द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने अस्पताल व शौचालय की साफ-सफाई, अस्पताल में 24 घंण्टे धनवन्तरी औषधि केन्द्र की सुविधा, अस्पताल में तत्काल ईलाज, सभी प्रकार की जाँच तथा जीवन दीप समिति के सदस्यों से समय-समय पर सुझाव लेकर जिला अस्पताल के संचालन के निर्देश दिये।
मरम्मत के लिये मिले दो करोड़ : मरीजों की सुविधा , ब्लड स्टोरेज यूनिट , ओ टी के लिये मिलेंगे चार करोड़
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.उरांव ने बताया कि जिला अस्पताल गरियाबंद को लघु मरम्मत कार्य, ओटी मरम्मत कार्य माडूलर किचन शेड, छत मरम्मत आदि के लिए दो करोड़ की राशि राज्य से मुख्यमंत्री शासकीय अस्पताल रूपांतरण कोष से प्राप्त हो चुकी हैं। जिला अस्पताल गरियाबंद से आवश्यक उपकरण के लिए तथा वार्ड में विभिन्न कार्यों के लिए 02 करोड़ की राशि प्रदान करने के लिए संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. द्वारा सहमति दी गई। साथ ही ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना कार्य, ऑपरेशन थियेटर मरम्मत कार्य, चिकित्सा कक्ष डाक्टर ड्यूटी कक्ष,मरीजों की सुविधा इत्यादि के लिए 4 करोड़ की राशि राज्य नोडल एजेंसी से प्राप्त होने की कार्यवाही अंतिम चरण पर है। गरियाबंद में सीसीएचव्ही निर्माण बर्न यूनिट अति आधुनिक लैब निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग.से आवश्यक राशि प्राप्त हो चुकी है। बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.डी.एन.नाग आरएमओ डॉ. एच.के.चौहान पैथोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ.विपिन बिहारी अग्रवाल,आर्थाे विशेषज्ञ डॉ. जी.एस. ध्रुव, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एम. एस. ठाकुर,द्वारिका प्रसाद बांधेश्वर सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।