दुर्ग: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी एवम पदेन जिला आयुक्त स्काउट आदरणीय श्री अभय कुमार जायसवाल सर,जिला संघ अध्यक्ष आदरणीय श्री अशोक देशमुख सर, जिला मुख्य आयुक्त आदरणीय श्री अविनाश चंद्राकर सर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के सक्रिय स्काउटर गाइडर, पदाधिकारी एवं रोवर रेंजर हाईक सह प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन दिनांक 03 जून से 07 जून 2023 तक नैनीताल (उत्तराखंड) में किया जा रहा है।
उक्त शिविर के लिए 40 सदस्यों की टीम विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवम पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट,आदरणीय श्री टी. आर जगदल्ले, शिविर संचालक श्री आनंद राम बघेल, कार्यक्रम प्रभारी व जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी , विकासखण्ड सचिव पाटन श्री ललित कुमार बिजौरा के साथ दुर्ग रेल्वे स्टेशन से रवाना हुए। हाईक में मुख्य रूप से श्री जी. आर वर्मा कोषाध्यक्ष, श्रीमती सरस्वती गिरिया (एल टी), श्री ललित कुमार बिजौरा विकास खंड सचिव पाटन, श्री देवेन्द्र कुमार देवांगन विकास खंड सचिव धमधा, श्रीमती अमिता हरमुख, श्रीमती कल्पना शुक्ला सम्मिलित हैं। जिला संघ दुर्ग के पदाधिकारियों द्वारा शिविर के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दिए गए।