जिले के पहले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर

जिले के पहले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर

-धनोरा में निर्माणाधीन कॉलेज का कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने किया निरीक्षण

– बीएससी एवं बीकॉम की कक्षाएं लगेंगी, 13 करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहा है कॉलेज

दुर्ग 10 सितंबर 2022/ जिले का पहला इंग्लिश मीडियम कॉलेज की पूर्णता की ओर है। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के पश्चात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज का आगाज जिले में हो रहा है। धनोरा में यह मॉडल कॉलेज बनेगा। आज कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इसका निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि इंग्लिश मीडियम कॉलेज शिक्षा की गुणवत्ता का मानक होगा, इसके लिए हर संभव सुविधाएं यहां तैयार करें। इस संबंध में की जा रही तैयारियों का इंस्ट्रक्चर उन्होंने देखा।

कलेक्टर ने साइंस लैब के संबंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइंस लैब में सभी अपडेटेड सुविधाएं हो, इसके अलावा बढ़िया लाइब्रेरी हो ताकि छात्र छात्राओं को अच्छी पाठ्य सामग्री मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी लैब के सामने ही क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों के योगदान का जिक्र भी होना चाहिए, मसलन यदि फिजिक्स लैब है तो सीवी रमन जैसे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का जिक्र होना चाहिए। रामन इफेक्ट आदि की जानकारी हो ताकि पता चले कि इस तरह की असीम संभावनाएं इस क्षेत्र में है और किस तरह से विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इससे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी।

कलेक्टर ने कहा कि खेलों का भी अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पर होना चाहिए। बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा होनी चाहिए ताकि पढ़ाई के साथ ही खेलों का भी सुंदर संयोग हो। कॉलेज में 17 कक्षाएं हैं जिनमें 5 कक्षाएं लैब और लाइब्रेरी के लिए होंगी।
कलेक्टर ने कहा कि देश के सबसे अच्छे कॉलेजों में यूजीसी के नार्म्स के मुताबिक जो मानदंड तय की गई, उसके अनुरूप सुविधाएं इस कॉलेज में रखी जाए ताकि बच्चों को बेहतरीन एजुकेशन मिल सके।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन भी मौजूद थे। उन्होंने भी निर्माण कार्य तेजी से और गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज में बीएससी एवं बीकॉम की कक्षाएं लगेंगी।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।