जिला स्तरीय कला उत्सव में पाटन विकास खंड के बच्चों ने किया अपने प्रतिभा का प्रदर्शन।
दुर्ग / समग्र शिक्षा के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव मे पाटन विकास के बच्चों ने समस्त विधाओं में सहभागिता दी।जिसके लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले के सतत मार्गदर्शन ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल के संयोजन सह समस्त प्राचार्यों का सहयोग रहा।
विकास ख़ंड पाटन के कला उत्सव समन्वय मोहित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन विद्यालय, संकुल ,जोन एवं विकास खंड के आधार पर किया गया और विकास खंड से चयनित शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने श्री शंकराचार्य विद्यालय आमदी नगर हुडको मे विधा के अनुरूप प्रस्तुति देकर सम्मानित हुए।
प्रतियोगिता में शस्त्रीय गायन मे प्रथम याशिता बरड़िया विचक्षण जैन विद्या पीठ परसदा,द्वितीय मोनिका पाल पांहदा, गायन पारंपरिक लोक गीत मे विवेक एवं सोनल जैन परसदा प्रथम एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका पाल पाहंदा,सुषिर वाद्य मे भूमिका चन्द्राकर सेजस जामगांव आर.द्वितीय रहे सीमांत साहू सेजस जामगांव आर.,स्वर वाद्य मे प्रथम सूरज कोसरे भरर, शास्त्रीय नृत्य में नंदिका नायर परसदा तृतीय, पारंपरिक नृत्य मे प्रथम हिमांशु कोठारी सेजस जामगांव आर.द्वितीय स्थान पर अन्नु बहेरा बी.एम.वाय.उरला दृश्य कला द्विआयामी काव्या जैन विचक्षण जैन विद्या पीठ परसदा, द्वितीय रुचिका सेजस भिलाई तीन, खेल खिलौने मे द्वितीय स्थान पर धैर्य जैन परसदा एवं एकल नाटक मे भूमिका जैन परसदा प्रथम, अनमोल तिवारी अमलेश्वर द्वितीय, रोशनी साहू पाहंदा तृतीय स्थान पर है ।
हमारे समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती शालिनी रेवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग सह अध्यक्ष शिक्षा समिति के साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, राज्य कला उत्सव प्रभारी पिल्लई सर के साथ जिला नोडल सुश्री प्रतिष्ठा शुक्ला, जिला समन्वयक सरिता श्रीवास्तव ,प्रभारी दुर्ग, प्रभारी धमधा का स्नेह आशिर्वाद मिला।
सफल आयोजन के लिए बी. आर.पी.खिलावन चोपड़िया,समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक के साथ ललित बिजौरा, जैनेन्द्र गंजीर, खिलेश वर्मा, राजेश पाल ,सेवा निवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार धुरंधर, परस राम साहू,व्याख्याता देवेन्द्र बन्छोर, शिक्षक सरिता साहू, रुमा कमल अवधिया , हरिश्चंद्र देशप्यारे, वरुण निषाद ,प्राचार्य विचक्षण जैन विद्या पीठ, पाहंदा, अमलेश्वर, जामगांव आर.भरर आदि का रहा खंड एवं जिला स्तर संचालन में सहयोग पाटन विकास खंड के कार्यक्रम समन्वयक मोहित कुमार शर्मा ने किया।