सेलूद/पाटन विधानसभा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सेलुद के धान खरीदी केंद्र मे श्री मान राजेंद्र साहू जी प्राधिकृत अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक दुर्ग के द्वारा धान खरीदी का निरिक्षण किया गया और उपस्थित किसानो से चर्चा भी किये।
श्री साहू ने किसानों से चर्चा करते हुए कहां की किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए सरकार ने सुचारू रूप से व्यवस्था की है किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल निराकरण किया जाायेगा कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है किसानों के लिए बेहतर स्थिति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए 25 00रू कुंटल में धान खरीदी की जा रही है।
इस अवसर पर मोरध्वज साहू प्राधिकृत अधिकारी श्री राकेश सिन्हा छोटेलाल यादव उमाकांत चंद्राकर नरेश श्रीवास उपस्थित रहे कृषकगण व बैंक समिति कर्मचारी चंद्रशेखर मानिकपुरी पवन वर्मा बीरेंद्र यादव रोमन वैष्णव लीलेश्वर सुरेश जीतेन्द्र नेमन हरिशंकर नन्द ठाकुर पप्पू यादव संजय साहू उपस्थित थे