30 अक्टूबर तक ग्राम व वार्ड स्तर व 15 नवंबर तक सेक्टर व जोन स्तर तथा 30 नवंबर तक शहरी इकाई व तहसील स्तर पर गठन
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” राजेंद्र मारकंडे की रिपोर्ट
जिला सतनामी समाज दुर्ग के गठन की कड़ी में शनिवार शाम 4 बजे रिसाली नगर निगम क्षेत्र के सतनामी समाज का बैठक सतनाम सदन रिसाली में आहूत की गई। जहां बड़ी संख्या में रिसाली नगर निगम क्षेत्र एवं पाटन व दुर्ग के समाजिक पदाधिकारी व समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सतनाम सदन रिसाली प्रांगण में स्थित जय स्तंभ ,गुरु गद्दी एवं मिनीमाता की मूर्ति का पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात जिला सतनामी समाज दुर्ग के गठन हेतु 2 अक्टूबर को दुर्ग के आहुत बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय पर प्रकाश डालते हुए पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल मिर्चें, गोपाल चंदनिया एवं शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने विस्तार से गठन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पूरे दुर्ग जिले में सतनामी समाज के गठन ग्राम/वार्ड, सेक्टर, जोन एवं तहसील व शहरी इकाई में तय समय में सभी के सहयोग से करने पर जोर दिया गया।
जिला सतनामी समाज दुर्ग गठन हेतु तय कार्यक्रम अनुसार 30 अक्टूबर तक ग्राम व वार्ड स्तर व 15 नवंबर तक सेक्टर व जोन स्तर तथा 30 नवंबर तक शहरी इकाई व तहसील स्तर पर गठन हेतु हर संभव प्रयास करने की जानकारी दी गई।बैठक में प्रत्येक सतनामी समाज निवासरत गांव /वार्ड से 16 सदस्यीय टीम की सूची सेक्टर, जोन व तहसील /शहरी इकाई को भेजने की जानकारी दी गई जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व तीन वरिष्ठ सदस्य , तीन महिला सदस्य, तीन युवा सदस्य, भंडारी ,सांटीदार एवं अधिकारी- कर्मचारी शामिल रहेंगे। गठन में मातृशक्ति को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्रदान करने अपील किया गया।
समाज के लोगों ने जिला सतनामी समाज दुर्ग के गठन प्रक्रिया की सराहना करते हुए हर संभव मदद कर जल्द से जल्द गठन प्रक्रिया पूरा करने हेतु आश्वस्त किये।इस दौरान नगर निगम रिसाली क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न कराने अस्थाई चुनाव संचालन समिति बनाकर विशेष जिम्मेदारी देने की बात कही गई। जिस पर चुनाव संचालन समिति बनाकर विशेष जिम्मेदारी देते हुए पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी शांति लाल मिर्चें के नेतृत्व में सतनामी समाज के अधिकारी-कर्मचारी एवं समाजसेवी को शामिल करते हुए शिक्षक अरविंद बंजारे, सुशील सूर्यवंशी , पोषण मार्कंडेय, पत्रकार पवन बंजारे ,नरेश बघेल , जितेंद्र कोठारी ,सुरेश जोशी ,राजेंद्र प्रसाद बराहेन आदि को विशेष जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में दुर्ग से गोपाल चंदनिया, तहसील सतनामी समाज पाटन से अध्यक्ष सोहन बघेल ,सचिव कौशल रात्रे ,संरक्षक शीतकरण महिलवार ,उपाध्यक्ष शिवप्रसाद देशलहरे, शिक्षादूत राजेंद्र मारकंडे ,संजय सोनवानी ,रोहित बंजारे ,राजेश बघेल , एवं नगर निगम क्षेत्र रिसाली के विभिन्न सामाजिक मंचों-संगठनों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी शांतिलाल मिर्चें, दुर्गेश मारकंडे ,राम कोसले , राजेन्द्र प्रसाद बराहेन,सुमित्रा रात्रे, नरेश कुमार बघेल, भजन दास बांधे ,रेवत लाल ढीढीं, रामजी गायकवाड,आर.आर. टांडिया, टी आर कोसरिया, सुशील सूर्यवंशी, अरविंद बंजारे, मदन राम कोसरे ,वीरेंद्र बंजारे, पवन बंजारे ,ब्रह्मानंद देशलहरे, उनीराम मारकंडे, नेतराम बारले, मनोहर मारकंडे ,किशन लाल प्रमुख रहे।