दुर्ग- दुर्ग जिला सतनामी समाज की जिला स्तरीय बैठक दिनांक 02 अक्टूबर 2021 सतनामी आश्रम दुर्ग के सभागार में तहसील पाटन, बोरी, धमधा, दुर्ग, भिलाई नगर एवं रिसाली के संत समाज सामाजिक बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठों की भारी संख्या में उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा एवं जैतखाम की पूजा अर्चना के साथ की गई| वरिष्ठों ने अपना अनुभव साझा कर एक सशक्त जिला सतनामी समाज निर्माण के गठन में अपना योगदान देने एवं निश्चित समय तक तहसील दुर्ग शहर ग्रामीण, धमधा, भिलाई नगर शहश्री ग्रामीण, भिलाई तीन एवं शेष उप तहसीलों का गठन करने के पश्चात जिला पदाधिकारियों के चयन करने का निर्णय लिया गया।
जिला सतनामी समाज के गठन रोड मैप के तहत जिला गठन के लिए दुर्ग जिला के विभिन्न तहसील एवं शहरी क्षेत्र से गठित कार्यकारिणी समिति के सदस्य स्थानीय समाजिक लोगों के साथ मिलकर ग्रामीण पदाधिकारियों का गठन 31अक्टूबर तक करेंगे व 15नवम्बर तक सेक्टर-जोन में गठन होगा तत्पश्चात 30 नवम्बर तक तहसील एवं शहरी समिति का गठन पूरा करेंगे।इसके पश्चात 15 दिसंबर के पूर्व जिला सतनामी समाज के गठन का प्रयास किया जाएगा।
सभी क्षेत्रों से आए सौ सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में जिला सतनामी समाज निर्माण कार्यकारी समिति का गठन किया गया जिसमें
पाटन तहसील से– श्री सोहन बघेल, शिवप्रसाद देशलहरे, शिवनंदन बंजारे, कौशल रात्रे, दिनेश टंडन, शीतकरण महिलवार, राजेन्द्र मारकंडे, संजय सोनवानी, राजेश बघेल, भक्तूराम गायकवाड, लोकनाथ सोनवानी चयनित किए गए|
बोरी तहसील से- श्री संतोष कौशिक, मोहन बंजारे, कामता प्रसाद सोनवानी, सुशील बंजारे, जीवनलाल खुंटे, डोमन देशलहरा, सुरेंद्र देशलहरा, किशुन बंजारे, प्रेमदास निराले, राजेश सतनामी, चंद्रशेखर कौशिक, पुष्पलता कुर्रे, चंद्रकुमार निराला, गौरव देशलहरे, बिरेन्द्र बर्मन, धनेश बघेल चयनित किए गए।
दुर्ग शहर से– श्रीमती ईश्वरी गायकवाड, श्री भागवत मारकंडे, नन्हेदास चतुर्वेदी, जीवनलाल देशलहरा, कृष्णाराम मारकंडे, मानक देशलहरा, गोपाल चंदानिया।
दुर्ग ग्रामीण से– श्री दिनेश देशलहरे, देव कुमार महंते, संतोष सोनवानी, किशुनदास महिलांग, अमरदास भारती, संदीप बंजारे, मनोज बंजारे, मनीष कोसरे, महेंद्र बंजारे, शैलेश कुमार कुर्रे, शिवकुमार बंजारे, ओम कुमार खुटियारे का चयन किया गया|
भिलाई नगर से– श्री शांतिलाल मिर्चे, चंद्रप्रताप टंडन, सीतम बंजारे, खिलावन महिलांग, लितेश जोशी, युमन गायकवाड, धर्मेंद्र भारती, अरविंद बंजारे।
धमधा तहसील से– श्री ऋषि टंडन, जगतराम खुटेल, भूपेश कुमार बंदे, संतोष बंजारे, राजेश कुमार महेंद्र बंजारे नियुक्त किए गए|
भी चयनित सदस्यों ने जिला निर्माण में समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया|