जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया प्राचार्यों एवम संकुल समन्वयको की बैठक दिए आवश्यक निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने विकासखंड पाटन के सभी प्राचार्यों एवम संकुल समन्वयको का बैठक लेकर बच्चो की शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने,नियमित अध्यापन कराने एवम् अतिरिक्त समय लेकर कोरोना कॉल में हुए पढ़ाई की पूर्ति करने का निर्देश दिए।उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ साथ नवमी एवम् ग्यारहवीं के बच्चों को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर दसवीं एवम् बारहवीं के बच्चो की तैयारी करने कहा।साथ ही साथ कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को कक्षानूरूप दक्षता हासिल करने पर जोर दिया।
विकाशखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने कार्य योजना बनाकर शतप्रति शत बच्चो की शाला में उपस्थिति दर्ज कराने पालकों से संपर्क कर प्रेरित करने कहा।अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोरोना कॉल की छतिपूर्ति करने,न्यूनतम अधिगम स्तर पर कार्य करने,100दिवस पठन एवम् गणितीय कौशल विकसित करने बुनियादी साक्षरता एवम् गणितीय कौशल पर विशेष फोकस करने पर जोर दिया । बैठक में विकासखंड के 57 प्राचार्य एवम् संकुल समन्वयक ने बैठक में अपनी उपस्थिति दी।