जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही मुरूम की अवैध परिवहन कर रहे दो हाईवा किया जप्त

 

मुरूम की अवैध परिवहन करते हुए दो हाईवा जप्त

दुर्ग 15 जून 2023/ जिले के तहसील धमधा के ग्राम हरदी थाना नंदिनी नगर के अंतर्गत नगुवा तालाब में अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार धमधा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा द्वारा आकस्मिक मौका निरीक्षण किया गया, जिसमे मौके पर एक जेसीबी वाहन क्रमांक ब्ळ 04 डक् 5245 द्वारा मुरूम खनन करते हुऐ पाया गया, जिसका वाहन मालिक का नाम ध्रुव कुमार अग्रवाल निवासी गस्ती चौक दुर्ग रोड़ बेमेतरा है।

उक्त जेसीबी द्वारा मुरूम खुदाई कर एक हाईवा (ट्रक) वाहन क्रमांक CG 07 CA 8511 (हाईवा मालिका का नाम रमन कुमार अग्रवाल निवासी दुर्ग रोड बेमेतरा) मे लोड किया जा रहा था। साथ ही एक हाईवा (ट्रक) वाहन क्रमांक CG 08 AK 8211 (वाहन मालिका का नाम रवि कुमार अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 16 बेमेतरा) हरदी सड़क में बिना अनुमति के मुरूम का परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त तीनों वाहनों का मौके पर जप्ती नामा तैयार किया गया। जप्त वाहनों को थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर के अभिरक्षा में रखा गया है।

संबंधित वाहन चालकों से मुरूम खनन एवं परिवहन के संबंध मे कोई भी सक्षम दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 247 (7) के तहत दण्डनीय एवं शास्ति योग्य है। अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को छ.ग. भू-राजस्व संहिता की धारा 247 (7) के तहत शास्ति आरोपित कर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तावित किया गया है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।