जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण किया
दुर्ग 17 मई 2023/ 17 मई 2023, जिला पंचायत दुर्ग के नव निवार्चित अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा यादव ने आज अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार की मौजूदगी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू तथा जितेंद्र कुमार साहू, श्री शमशीर कुरैशी, श्रीमति चंदकला मनहर, श्रीमति माया बेलचंदन, श्री आकाश कुमार कुर्रे, श्रीमति योगिता चंदाकर, हर्षा लोकमणी चंद्राकर, मोनू साहू एवं ग्राम पंचायत के सरपंच गण उपस्थित थे।