जिला दुर्ग के अंतर्गत चतुर्भुजी परिक्षेत्र तितुरघाट धमधा में परिक्षेत्रय निषाद समाज संगठन का चुनाव संम्पन्न हुआ

30 मार्च 2022को निषाद समाज संगठन जिला दुर्ग के अंतर्गत चतुर्भुजी परिक्षेत्र तितुरघाट धमधा में परिक्षेत्रय निषाद समाज संगठन का चुनाव संम्पन्न हुआ।

जिसमें दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन की ओर से सामाजिक चुनाव संम्पन्न कराने ओमप्रकाश निषाद सहसचिव, मलेश निषाद अंकेक्षक चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होकर सर्वसम्मति से मनहरण निषाद ग्राम बसनी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

मंगलू राम निषाद, लाला राम निषाद दोनों को उपाध्यक्ष,सेवा राम निषाद सचिव, गिरिजाशंकर निषाद को कोषाध्यक्ष,तिजऊ निषादअंकेक्षक,ऊधो राम निषाद संगठन सचिव,रोहित निषाद चुम्मन निषाद,सहसचिव, अशोक निषाद ,दऊवा उपसँगठन सचिव,सरंक्षक रामदयाल निषाद, सलाहकार के रूप मे खेलन केशव गिरधारी गोपी निषाद सर्वसम्मति से को मनोनीत किया गया।

चतुर्भुजी तितुरघाट परिक्षेत्र निषाद समाज संगठन के सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित होने पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद उपाध्यक्ष बुधारू राम निषाद सालिक राम निषाद सचिव संतोष जलतारे कोषाध्यक्ष खेलावन केवट अंकेक्षक मलेश निषाद,सहसचिव ओमप्रकाश निषाद,कौशल निषाद, संगठन सचिव रामाधीन पारकर देवनाथ निषाद उपसँगठन सचिव, सालिक राम निषाद महिला उपाध्यक्ष हेमलता निषाद, महिला सचिव कुसुम निषाद, जिला मीडिया प्रभारी टोमन लाल निषाद ,सेवादार समयलाल निषाद ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।